पंजाबः इस नहर में धड़ल्ले से हो रही अवैध माइनिंग, देखें वीडियो

पंजाबः इस नहर में धड़ल्ले से हो रही अवैध माइनिंग, देखें वीडियो

गुरदासपुर : पंजाब सरकार द्वारा भले ही अवैध माइनिंग पर नकेल कसने के लिए सख्त कदम उठाए गए है। लेकिन जमीनी स्तर पर देखा जाए तो अभी भी कई जगह पर धड़ल्ले से अवैध माइनिंग का कारोबार चल रहा है। वहीं ऐसा ही एक मामला गुरदासपुर के सठियाल नहर  में देखने को मिला है। जहां धड़ल्ले से हो रही अवैध माइनिंग को रोकने के लिए माइनिंग में विभाग के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से फेल सिद्ध हो रहा है। सरकार की ओर से अधिकारियों को इस मामले को लेकर कड़े निर्देश देने के बावजूद विभाग के साथ आंख में चोली करके कुछ माइनिंग का काला कारोबार करने वाले तस्कर विभाग की आंखों में धूल झोंकते हुए इसे सरेआम कर रहे हैं।

वीडियो वायरल होने पर पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप

जांच के दौरान पता चला कि गांव गल्ला गोरियां से संबंधित एक व्यक्ति अवैध ढंग से माइनिंग का कारोबार करता है, जिसकी पहचान करके उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस विभाग काम कर रहा है। हालांकि पत्रकारों को देखकर काम करने वाले व्यक्ति ने भी इस गलती को स्वीकार किया और उसने कहा कि वह आगे से ऐसा नहीं करेगा। जबकि पुलिस विभाग का कहना है कि संबंधित व्यक्ति के खिलाफ माइनिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। बता दें इस अवैध माइनिंग को लेकर पत्रकारों ने गुरदासपुर पुलिस मुखी को भी वीडियो शेयर की। जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मामले संबंधी संबंधित थाने से एक सहायक सब इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया लेकिन तब तक आरोपी मौके से भाग चुके थे।

गुपचुप तरीके से धड़ल्ले से हो रही अवैध माइनिंग

पंजाब सरकार की ओर से मांग को लेकर कड़े कानून बनाए गए हैं जबकि संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं लेकिन इसके बावजूद भी गुपचुप तरीके से गुरदासपुर जिले में कभी मिट्टी तो कभी रेत की अवैध माइनिंग धड़ल्ले से की जा रही है। तस्कर ज्यादातर रात्रि के समय में यह कार्रवाई को अंजाम देते हैं जबकि इस दौरान पुलिस विभाग की ओर से भी ऐसे लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।