संगरूर में चुनाव आयोग ने की कार्रवाई, केजरीवाल और भगवंत मान के रोड शो से पहले फाड़े होर्डिंग 

पंजाब के संगरूर से बड़ी ख़बर सामने आई है। सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान के रोड शो से पहले राज्य चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है।

संगरूर में चुनाव आयोग ने की कार्रवाई, केजरीवाल और भगवंत मान के रोड शो से पहले फाड़े होर्डिंग 
संगरूर में चुनाव आयोग ने की कार्रवाई, केजरीवाल और भगवंत मान के रोड शो से पहले फाड़े होर्डिंग 

संगरूर: पंजाब के संगरूर से बड़ी ख़बर सामने आई है। सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान के रोड शो से पहले राज्य चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है। जिला चुनाव अधिकारी के निर्देश पर यहां के सदर बाजार में लगे आप संयोजक अरविंद केजरीवाल व मुख्यमंत्री भगवंत मान के होर्डिंग फाड़ दिए गए हैं।

बस स्टैंड धनौला में भी पोस्टर व होर्डिंग बोर्ड उतारे

केजरीवाल और सीएम भगवंत मान के स्वागत के लिए शहर में जगह-जगह स्वागती गेट लगाए गए हैं। चुनाव आयोग की ओर से इन पर गुब्बारों को भी हटा दिया गया है। बस स्टैंड धनौला में भी लगाए पोस्टर व होर्डिंग बोर्ड उतार दिए गए हैं। उधर, इस कार्रवाई की सूचना मिलते ही शिक्षा एवं खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर समर्थकों सहित मौके पर स्थिति का जायजा लेने पहुंचे हैं। कुछ ही देर में अरविंद केजरीवाल और सीएम मान बरनाला में रोड शो करने वाले हैं। 

23 जून को होगा मतदान 

बता दें कि संगरूर लोकसभा सीट मुख्यमंत्री भगवंत के लोकसभा से त्याग पत्र देने के बाद खाली हुई थी। वे यहां से लगातार दो बार एक लाख से अधिक वोटों से जीत चुके हैं। इस बार आप ने यहां गुरमेल सिंह को मैदान में उतारा है। संसदीय सीट के लिए 23 जून को मतदान होगा और 26 जून को परिणाम की घोषणा की जाएगी। 

आप के गुरमेल सिंह के मुकाबले भाजपा ने पूर्व विधायक केवल सिंह ढल्लों को टिकट दी है। वहीं कांग्रेस ने युवा नेता और पूर्व विधायक दलबीर सिंह गोल्डी को मैदान में उतारा है। शिअद-बसपा की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा पाए आतंकी बलवं सिंह राजओणा की बहन कमलदीप कौर को प्रत्याशी बनाया गया है। इस तरह संगरूर सीट पर चौकोना मुकाबला देखने को मिलेगा।