पंजाब : सेहत विभाग ने इन सेंटरों पर की छापेमारी, 3 के लाइसेंस सस्पेंड

पंजाब :  सेहत विभाग ने इन सेंटरों पर की छापेमारी, 3 के लाइसेंस सस्पेंड

 लुधियाना : सेहत विभाग ने अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग की रेड का मामला सामने आया है।  लुधियाना में जगराओं, रायकोट व माछीवाड़ा के 3 अल्ट्रासाउंड सेंटरों के लाइसेंस सस्पेंड कर दिए गए है। जबकि जगराओं व माछीवाड़ा के 2 सेंटरों को शो काज नोटिस जारी कर वहां मिली अनियमितता पर जवाब मांगा गया है। जिन सेंटरों को शो काज नोटिस जारी किया गया है, उन्हें जवाब देने के लिए 3 दिन का समय दिया गया है। सिविल सर्जन ने यह कार्रवाई जांच में खामियां पाए जाने पर की है।

सिविल सर्जन ने हठूर के एसएमओ डॉ.वरुण सग्गड़ व साहनेवाल के एसएमओ डॉ.रमेश की अगुवाई में दो टीमें बनाई गई थी। इन टीमों ने 18 व 19 मार्च को दो दिन में समराला, माछीवाड़ा, जगराओं व रायकोट इलाके के 15 अल्ट्रासाउंड सेंटरों की चेकिंग की। जांच के दौरान पता चला कि माछीवाड़ा के एक अल्ट्रासाउंड सेंटर में रजिस्टर्ड डॉक्टर करीब एक महीने के बाहर गया हुआ था। लेकिन इस बारे में स्वास्थ्य विभाग को सूचना नहीं दी गई। सेंटर की चाबी भी वहां के स्टाफ के पास थी। जगराओं के सेंटर में पाया गया कि जो डॉक्टर ईको कार्डियोग्राफी के लिए रजिस्टर्ड था, उसने अल्ट्रासाउंड स्कैनिंग भी कर दी और मरीज का रिकार्ड भी ओपीडी रजिस्टर में दर्ज नहीं था।

रायकोट के स्कैनिग सेंटर में पीसी/पीएनडीटी का रिकार्ड मेंटेन नहीं था। मरीजों के फार्म एफ पर साइन व मोहर भी नहीं थी। टीम द्वारा सौंपी रिपोर्ट के बाद सिविल सर्जन ने वीरवार को तीनों सेंटरों का लाइसेंस सस्पेंड कर संबंधित एसएमओ को मशीन सील करने के निर्देश दे दिए गए हैं।वहीं चेकिंग के दौरान माछीवाड़ा के एक सेंटर में पाया गया कि दो मरीजों के फार्म एफ भरकर कैंसिल कर दिए गए।

इसके अलावा जगराओं के एक सेंटर में ईकोकार्डियोग्राफी के लिए रजिस्टर्ड डॉक्टर द्वारा मरीज का अल्ट्रासाउंड स्कैनिंग किया गया, जिसके लिए इन दोनों सेंटरों को शो काज नोटिस जारी कर दिया गया है। लुधियाना के सिविल सर्जन डॉ.जसबीर सिंह औलख ने कहा कि चेकिंग का मकसद पीसी पीएनडीटी के पूरी तरह से पालन को सुनिश्चित करना है। जिन सेंटरों में खामियां पाई गई हैं, उन पर कार्रवाई की गई है। यह चेकिंग अगले दिनों में भी जारी रहेगी