पंजाबः गोइंदवाल थर्मल प्लांट खरीदने की तैयारी में सरकार, मिलेगी सस्ती बिजली, सीएम मान ने किया ऐलान, देखें वीडियो

पंजाबः गोइंदवाल थर्मल प्लांट खरीदने की तैयारी में सरकार, मिलेगी सस्ती बिजली, सीएम मान ने किया ऐलान, देखें वीडियो

चंडीगढ़ः पंजाब सरकार अब गोइंदवाल थर्मल प्लांट खरीदने की तैयारी में है। इस संबंध में सीएम पंजाब भगवंत मान ने घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि पंजाब सरकार थर्मल प्लांट खरीद प्रक्रिया में हिस्सा लेगी। उन्होंने पंजाब सरकार के पास फिलहाल 45 दिन का कोयला उपलब्ध होने की बात कही। सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के पास मौजूद कोयले को गोइंदवाल थर्मल प्लांट में इस्तेमाल किया जाएगा। इससे बिजली सस्ती होने की बात कही। मान ने कहा कि कुछ सरकारें सरकारी संपत्ति बेचती हैं लेकिन आप सरकार द्वारा प्राइवेट खरीद की जा रही है।

वहीं, इससे पहले सीएम पंजाब भगवंत मान ने स्वयं पंजाब में धान के सीजन के दौरान एक हजार मेगावाट बिजली की जरूरत जता चुके हैं। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब में बारिश कम होने की संभावना जताई गई है। इस कारण धान के सीजन में बिजली संकट गहरा सकता है और अतिरिक्त बिजली की जरूरत पड़ेगी। वहीं अब सीएम मान द्वारा राज्य सरकार के पास केवल 45 दिन का कोयला शेष होने की बात कही गई है। जबकि आगामी दिनों में गर्मी का प्रकोप भी अधिक बढ़ने वाला है।

सीएम भगवंत मान ने बीते दिनों बिजली संकट से बचाव के लिए केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को पत्र भी लिखा है। इसमें उन्होंने पंजाब में 15 जून से 15 अक्टूबर तक 1 हजार मेगावॉट बिजली की जरूरत बताई है। यदि पंजाब में कम बारिश हुई तो बिजली की कमी से धान की फसल प्रभावित हो सकती है। हालांकि केंद्र सरकार की द्वारा इस संबंध में फिलहाल तक पंजाब सरकार को कोई जवाब नहीं दिया है। नतीजतन राज्य सरकार के समक्ष फसल के लिए बिजली संकट जस का तस बना है।