पंजाबः अकाली-बीजेपी गठबंधन को लेकर पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर का आया बड़ा बयान 

पंजाबः अकाली-बीजेपी गठबंधन को लेकर पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर का आया बड़ा बयान 

चंडीगढ़ः लोकसभा चुनावों को लेकर अकाली दल और भाजपा के गठबंधन को लेकर काफी समय से विचार चल रहा है। हालांकि कुछ समय पहले गृह मंत्री अमित शाह ने भी अकाली दल के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत के संकेत दिए थे। वहीं अब पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह अकाली-बीजेपी गठबंधन के पक्ष में उतर आए हैं। इस मामले को लेकर उन्होंने कहा कि अकाली बीजेपी के साथ दोबारा गठबंधन होना चाहिए। कैप्टन ने कहा कि, मैंने खुद इस मामले को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा चर्चा की है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अकाली-बीजेपी गठबंधन जल्द हो सकता है और पार्टी हाईकमान इस बारे में जल्द ही फैसला ले सकता है।