पंजाबः दिन-दिहाड़े मामूली विवाद को लेकर ठेकेदार ने कबड्डी खिलाड़ी पर चलाई गोली, फरार

पंजाबः दिन-दिहाड़े मामूली विवाद को लेकर ठेकेदार ने कबड्डी खिलाड़ी पर चलाई गोली, फरार
पंजाबः दिन-दिहाड़े मामूली विवाद को लेकर ठेकेदार ने कबड्डी खिलाड़ी पर चलाई गोली

बटालाः पंजाब में क्राइम की वारदातों का ग्राफ एक बार फिर से बढ़ना शुरू हो गया है। आए दिन पंजाब के अलग-अलग जिलों में गोली चलने के मामले सामने आ रहे है। वहीं आज गोली चलने का मामला बटाला की सब्जी मंडी से सामने आया है। सब्जी मंडी में पार्किंग की पर्ची को लेकर कबड्डी खिलाड़ी और पार्किंग ठेकेदार में हुए विवाद के बाद ठेकेदार ने कबड्डी खिलाड़ी के पैरों में गोली चला दी।

गनीमत यह रही कि गोली किसी को नहीं लगी। फिलहाल गोली चलाने वाला ठेकेदार जो पूर्व फौजी बताया जा रहा है फरार है। इस दौरान कबड्डी खिलाड़ी जर्मनजीत सिंह पुत्र मुख्तार सिंह वासी हसनपुर कला ने बताया कि उसके घर पर बेटे के जन्मदिन की खुशी का प्रोग्राम रखा था। जिसको लेकर वह बटाला सब्जी मंडी में सब्जी लेकर अपने गांव की तरफ वापस जा रहे थे।

इसी दौरान पार्किंग के ठेकेदार मंजीत जो पूर्व फौजी है ने उसे पार्किंग की पर्ची कटवाने के लिए कहा। लेकिन जब जर्मनजीत सिंह ने कहा कि वे अपने घर के लिए सब्जी लेकर जा रहा है। तो पार्किंग ठेकेदार की तरफ से उन्हें गालियां निकाली गई और इस दौरान पार्किंग ठेकेदार की तरफ से उनके पैरों में गोलियां भी चलाई दी। गनीमत यह रही कि कोई भी गोली उनको नहीं लगी। इस दौरान सब्जी मंडी का ठेकेदार फरार हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही डीएसपी सिटी ललित कुमार पुलिस पार्टी के साथ मौके पर जाकर जांच में जुट गए है।