पंजाब : करंट लगने से 7वीं के छात्र की मौत

पंजाब : करंट लगने से 7वीं के छात्र की मौत

नवांशहर : पंजाब में बाढ़ आने के कारण भगवंत मान सरकार द्वारा स्कूलों में 16 जुलाई तक छुट्टियों का ऐलान किया गया है, लेकिन शनिवार को स्कूल में खेलने गए स्टूडेंट के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। 13 साल के 7वीं कक्षा का विद्यार्थी हरीश भट्टी की करंट लगने से मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, गांव काहमा स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल में 16 जुलाई तक छुट्टियां चल रही हैं। हरीश भट्टी स्कूल का ही छात्र था। वह शनिवार को अपने दोस्तों को साथ खेलने के लिए स्कूल पहुंच गया। इस दौरान बच्चों ने आम तोड़ने की सोची। बताया जा रहा है कि हरीश ने लोहे के सरिये से आम तोड़ने की कोशिश की। इस दौरान जहां नीचे पानी था, वहीं ऊपर से हाई वोल्टेज तारें गुजर रही थीं, जिनसे लोहे का सरिया छू गया और हरीश को करंट लगा, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। यह देखकर डर के मारे बच्चे भाग गए।

बच्चों के हरीश के परिवार वालों को बताया और वे मौके पर पहुंची। हरीश मां-बाप का इकलौता बेटा था। उसके पिता का कहना है कि वह खुद बीमार रहता है और कोई भी काम नहीं करता। उसकी पत्नी घरों में खाना बनाने का काम करती है और उससे ही परिवार का गुजारा चलता है।