पंजाब : 1.5 किलो हेरोइन और 3 लाख रुपए की नगदी सहित तस्कर गिरफ्तार, देखें वीडियो

पंजाब : 1.5 किलो हेरोइन और 3 लाख रुपए की नगदी सहित तस्कर गिरफ्तार, देखें वीडियो

अमृतसर : पंजाब में नशे के मामले बढ़ते ही जा रहे है। पंजाब में नशा खरीदने और बेचने की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सरकार और पुलिस नशे की वारदातों की रोकथाम को लेकर तरह-तरह के दावे करते हैं, लेकिन सच्चाई काफी डरावनी है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने आज एक और प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने अमेरिका स्थित एक और नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इसमें सीपी ने बताया कि 36 वर्षीय हरप्रीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह गांव रामा बधनीकला, जिला मोगा का रहने वाला है।

खाना हरमंदिर साहिब के पास मोची बाजार से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से 3 लाख रुपए ड्रग मनी और डेढ़ किलो हेरोइन बरामद की गई है। गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि यह एक नया नेटवर्क है। जिसमें मनदीप सिंह नाम का तस्कर है, जो गांव रामा बदनी कलां का रहने वाला है। वह कंबाइन ड्राइवर का काम करता है। गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि पहले अमेरिका स्थित मनु महावा के सदस्यों को पकड़ा गया था। जिनके पास से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद हुई थी और अब एक और नए अमेरिकी तस्कर नेटवर्क का खुलासा हुआ है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।