नहर में गिरी पुलिस कर्मी की डायल 112 की गाड़ी, देखें वीडियो

नहर में गिरी पुलिस कर्मी की डायल 112 की गाड़ी, देखें वीडियो

कानपुरः ककवन थाना क्षेत्र के कस्बा नहर के समीप पीआरबी डायल 112 की 451 नंबर गाड़ी बैक करते समय दुर्घटनाग्रस्त होकर नहर में समा गई जिसमें बैठे दो पुलिसकर्मी भी डूब गए हालांकि मौके पर मौजूद ककवन कस्बे के मछुआरे दारा सिंह व रोहित ने जांबाजी दिखाते हुए नहर में कूद कर दोनों पुलिस कर्मियों की जान बचाई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और मौके पर थाना प्रभारी के साथ पूरा थाना फोर्स पहुंच गया जैसे-तैसे हाइड्रा की मदद से पीआरबी की गाड़ी को नहर से बाहर निकल गया लेकिन गाड़ी में रखा तमाम इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स खराब हो गए। हालांकि गाड़ी में लगा कंट्रोलर पुलिसकर्मियों ने जैसे तैसे बाहर निकाल लिया था लेकिन अन्य कागजात व समान सब नहर में डूब गया इधर प्रत्यक्ष दर्शनों की माने तो चालक की लापरवाही भी पूरे मामले में नजर में आई है।

चालक मदन यादव की माने तो नहर की पटरी पर गाड़ी बैक करते समय ब्रेक ना लग पाने के कारण गाड़ी नहर में समा गई। जिसके बाद शोर शराबा सुन मौके पर तमाम लोग पहुंच गए और नहर में मौजूद मछुआरों ने गाड़ी से जैसे - तैसे होमगार्ड व चालक मदन यादव को बाहर निकाला जबकि दीवान बृजेंद्र सिंह को भी गाड़ी से निकाल कर बाहर सुरक्षित किया थान एसीपी बिल्हौर आईपी सिंह ने बताया कि घटनाक्रम में किसी पुलिसकर्मी की जान माल का खतरा नहीं है सभी सुरक्षित है। 

शाम चार बजे करीब नहर झाल पर पीआरवी का स्टे एरिया है सूचना आने पर गाड़ी बैक करते समय चालक मदन यादव का ब्रेक पर नियंत्रण नहीं रहा है और जब तक कुछ समझ पाते तब तक गाड़ी नहर मे गिर गई। गाड़ी मे सवार दीवान ब्रजेन्द्र यादव भी संभल नहीं सके और दोनो पुलिस कर्मी गाड़ी मे फंस गए जबकि तीसरा सिपाही राहुल गाड़ी बैक कराने के लिए नीचे उतरा था। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद मछुआरों ने नहर मे कूद कर दोनो की जान बचायी। 

पीआरबी डायल 112 का चालक व होमगार्ड मदन यादव अक्सर विवादों के घेरे में रहता है नेम प्लेट न लगाकर ड्यूटी करने वाला होमगार्ड की कई शिकायतें थाना स्तर पर की गई थी । लेकिन आए दिन चालक की शिकायतों में वसूली व नशेबाजी की शिकायत होती रहती थी नतीजन मंगलवार को पीआरवी की गाड़ी नहर में डूब गई गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ जबकि मामले में थाना प्रभारी बृजमोहन ने बताया कि चालक की रिपोर्ट पहले ही उच्च अधिकारियों को भेज दी गई थी।