एनएसएस का मतलब समाजसेवा, हर व्यक्ति को जागरूक करना : भुटटो

एनएसएस का मतलब समाजसेवा, हर व्यक्ति को जागरूक करना : भुटटो

बंगाणा स्कूल में सात दिवसीय एनएसएस शिविर सम्पन्न

विधायक देवेन्द्र भुट्टो ने की शिरकत 

ऊना/सुशील पंडित :  कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक देवेंद्र भुट्टो ने मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंगाणा में सात दिवसीय एनएसएस शिविर के सम्पन्न पर बतौर  मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने स्कूलों की वार्षिक गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले एनएसएस यूनिट के क्रैडिट्स को पुरस्कार देकर नवाज़ा। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एनएसएस शिविर लगाने का मतलब हर व्यक्ति को जागरूक करके समाज को अच्छा बनाने के लिए प्रेरित करना है और इतिहास में भी यह पहली बार हुआ है कि बंगाणा स्कूल के एनएसएस शिविर में रक्तदान शिविर लगाया गया है। उसके लिए स्कूल प्रिंसिपल एवं स्टाफ बधाई का पात्र है। 

भुटटो ने कहा कि कोरोना काल मे एनएसएस यूनिट बंगाणा के क्रैडिट्स मेरे साथ समाज सेवा में डटे रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा के दौर में विद्यार्थी शुरू से ही अपना लक्ष्य निर्धारित कर लें तथा उसी लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर आगे बढे़ ताकि उन्हें अपनी मंजिल को प्राप्त करने में कोई कठिनाई न हो। उन्होंने बताया कि बेहतर शिक्षा सभी के लिए जीवन में आगे बढ़ने और सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत आवश्यक होती है। यह हमें आत्मविश्वास विकसित करने के साथ-साथ हमारे व्यक्तित्व निर्माण में भी सहायता करती है। स्कूली शिक्षा सभी के जीवन में अहम भूमिका निभाती है। इसके अतिरिक्त विधायक ने स्कूली बच्चों को नशे से दूर रहने का आहवान करते हुए कहा कि वे अपनी ऊर्जा सकारात्मक एवं रचनात्क गतिविधियों में लगाएं। 

इस अवसर पर एनएसएस यूनिट द्वारा भव्य रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।  उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी इस वर्ष पुरस्कार लेने से वंचित रहे गए हैं वे अभी से ही मेहनत शुरू करें ताकि आगामी वे भी पुरस्कार प्राप्त कर सकें। बही  भुट्टो ने स्कूल प्रिंसिपल से कहा कि जो भी जरूरत स्कूल के लिए होगी। वह बेझिझक होकर बताए। हर समस्या का हल किया जाएगा। स्कूल पहुंचने पर स्कूल स्टाफ द्वारा विधायक  भुट्टो का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर कुटलैहड़ चुनाव प्रभारी सुरेंद्र ठाकुर, कांग्रेस कमेटी प्रदेश प्रवक्ता विजय डोगरा, स्कूल प्रिंसिपल सुरेश शर्मा एनएसएस प्रभारी विवेक शर्मा, प्रवक्ता राम मूर्ति शर्मा, प्रवक्ता नरेंद्र धीमान , प्रवक्ता राजेश कुमार के अलाव किशोरी लाल ठाकुर ,पवन कुमार मिंटू ओर दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।