आज से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू

आज से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू

चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा के शुक्रवार से शुरू होने जा रहे मानसून सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं क्योंकि विपक्षी दल हाल में हुई सांप्रदायिक हिंसा और बाढ़ से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने समेत विभिन्न मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी  के नेतृत्व वाली सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे। सत्र 29 अगस्त तक चलेगा।

 भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार शाम यहां कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सदन में नूंह हिंसा, बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए मुआवजा, बेरोजगारी और कानून व्यवस्था समेत कई मुद्दे उठाएगी। बैठक में पार्टी के हरियाणा मामलों के प्रभारी दीपक बाबरिया भी शामिल हुए।