जालंधरः पुलिस द्वारा नेता से कार के दस्तावेज मांगने पर हुआ हंगामा

जालंधरः पुलिस द्वारा नेता से कार के दस्तावेज मांगने पर हुआ हंगामा

जालंधर, ENS: पठानकोट चौक पर शुक्रवार दोपहर पीसीआर टीम ने एक कार को रोका और गाड़ी के दस्तावेज दिखाने के लिए कहा तो हंगामा हो गया। कार में बैठा नेता पुलिस की बात सुन नाराज हो गया और कहा कि उसके पास सारे कागजात हैं, लेकिन वह नहीं दिखाएगा। कार चालक ने पुलिसकर्मी पर आरोह लगाते हुए कहा कि उसने गाड़ी के रुकते ही गाली-गलौज किया। इस दौरान दो घंटे तक हंगामा चलता रहा। पीसीआर कर्मचारी ने थाना डिवीजन नंबर आठ की पुलिस को सूचित किया। जब तक थाना आठ की पुलिस मौके पर पहुंचती उससे पहले ही आम आदमी पार्टी के नार्थ विधानसभा के हलका इंचार्ज दिनेश ढल्ल और कार्यकर्ता पहुंच गए। इस दौरान आरोप-प्रत्यारोप लगते रहे। दिनेश ढल्ल ने भी पुलिस कर्मचारी से बात की, लेकिन वह कागजात दिखाने को लेकर अड़ा रहा। मौके पर पहुंचे थाना डिवीजन नंबर आठ के एएसआइ मनजीत राम ने कार की आरसी देख कर चालक को जाने दिया ।