जालंधरः आप पार्टी पर जमकर बरसे सुखपाल खैहरा, किए अहम खुलासे, देखें Live

जालंधरः आप पार्टी पर जमकर बरसे सुखपाल खैहरा, किए अहम खुलासे, देखें Live

जालंधर, ENS: लोकसभा चुनावों के पार्टियां एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रही है। वहीं आज सुखपाल खैहरा और सुखविंदर कोटली आज प्रेस क्लब पहुंचे, जहां उन्होंने आप पार्टी पर अवैध माइनिंग को लेकर जमकर निशाना साधा है। इस दौरान उन्होंने सत्ता में आने से पहले आप सरकार द्वारा 20 हजार करोड़ रुपए की अवैध माइनिंग को लेकर सवाल किए है। उन्होंने कहा कि आप की सरकार को सत्ता में आए 2 साल हो गए है। जिसके बाद से सरकार को अब तक माइनिंग से 250 से 350 करोड़ रुपए आया है। सुखपाल खैहरा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि आप सरकार बताए कि 19 हजार 700 करोड़ कहां चला गया। इसके बारे में आप सरकार जानकारी सांझा करें। 

वहीं उन्होंने कहा कि पंजाब में अभी भी अवैध माइनिंग का कारोबार जमकर चल रहा है। जहां उन्होंने कुछ जगह के बारे में प्रेस वार्ता के दौरान जिक्र भी किया है। वहीं उन्होंने पंजाब में जमकर हो रही अवैध माइनिंग को लेकर सरकार का घेराव किया है। उन्होंने आरोप लगाए हैकि आप के विधायक मंत्रियों से अवैध माइनिंग को लेकर हिस्सा ले रहे है। जिसके चलते उस हलके में ढाबे तक खत्म हो गए है। खैहरा ने कहा कि आप सरकार ने कहा था कि वह 5.5 स्क्वायर फीट के हिसाब से रेता देंगे। खैहरा ने कहा कि आज के समय में टिप्पर 50 हजार से अधिक में मिल रहा है। वहीं उन्होंने आरोप लगाए है कि विधायक उनसे पैसे लेने के साथ हिस्सा लेते है।

खैहरा का आरोप हैकि माइनिंग से आप सरकार को 2 प्रतिशत पैसा आ रहा है। वहीं उन्होंने आरोप लगाए हैकि विधानसभा में सरकार ने किसी को बोलने नहीं दिया। वहां पर गुंडागर्दी की तरह बात की गई। उन्होंने कहा कि विधानसभा में वह शुभकरण की मौत, टीचरों की भर्ती, किसानों के मुद्दे सहित अन्य मुद्दों को लेकर बात करनी चाही, लेकिन उन्हें बोलने नहीं दिया गया। जिसके बाद खैहरा ने पंजाब सीएम और माइनिंग मनिस्टर को चुनौती दी है, जिसमें उन्होंने कहा कि एक शिकायत में माइनिंग करने वाले अफसर विधायको सहित अन्य के नाम शामिल है, लेकिन उन पर कब कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि केजरीवाल यह बताएं कि 19 हजार 700 रुपए अवैध माइनिंग कहां गया है, जिसका उन्होंने सत्ता में आने से पहले लोगों को हिसाब दिया था और कहा था कि वह 20 हजार करोड़ रुपए की लूट को लाकर खजानें में डालेंगे।

वहीं उन्होंने सीएम मान के परिवार पर आरोप लगाए है कि सीएम मान, उनकी पत्नी और मां को सिक्योरिटी मुहैय्या करवाई गई है। उनका आरोप है कि उनकी मां 11 बार विदेश जा चुकी है। खैहरा का कहना है कि वह इसकी रिपोर्ट को जल्द सार्वजनिक करेंगे। वहीं उन्होंने पंजाब के जहाज के इस्तेमाल को लेकर सरकार का घेराव किया है। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले वह आम आदमी बताते थे, लेकिन अब वही वीआईपी कल्चर का इस्तेमाल कर रहे है। वहीं राज्यसभा मेंबर बनाए जाने पर उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि वह जो सत्ता में नहीं थे उन्हें राज्यसभा मेंबर बनाया गया। वहीं राजकुमार चब्बेवाल के आप पार्टी में शामिल होने को लेकर आरोप लगाए है कि उस पर पर्चे दर्ज करने का दबाव बनाकर पार्टी में शामिल करवाया गया। खैहरा का आरोप है कि जल्द चब्बेवाल खुद इस बात का खुलासा करेंगे।