जालंधर से आप विधायक शीतल अंगुराल से बीजेपी ने साधा संपर्क, दी धमकी, हरपाल चीमा ने किया खुलासा

जालंधर से आप विधायक शीतल अंगुराल से बीजेपी ने साधा संपर्क, दी धमकी, हरपाल चीमा ने किया खुलासा
जालंधर से आप विधायक शीतल अंगुराल से बीजेपी ने साधा संपर्क

जालंधर/वरुणः महानगर से बड़ी ख़बर सामने आई है। हाल ही में आप विधायक शीतल अंगुराल ने बीजेपी की पार्षदों को आप पार्टी ज्वाइन करवाकर भाजपा को बड़ा झटका दिया था। वहीं अब आप के मंत्री हरपाल चीमा ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए बड़ा खुलासा किया है। हरपाल चीमा ने खुलासा करते हुए कहा कि बीजेपी जालंधर वेस्ट से आप विधायक शीतल अंगुराल से संपर्क करने की कोशिश कर रही है। उनको खरीदने की बीजेपी की ओर से कोशिश की जा रही है।

चीमा ने आगे कहा कि आप पार्टी के विधायकों को बीजेपी की ओर से धमकियां दी जा रही है। उन्होंने कहा कि 10 विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है। वह इस मामले को लेकर डीजीपी गौरव यादव को शिकायत देने के लिए जा रहे है। जिसमें उन्होंने शीतल अंगुराल का नाम स्पष्ट तौर लिया है हालांकि 9 विधायकों के नामों की जिक्र नहीं किया गया। चीमा ने आगे कहा कि  जैसे ही शिकायत दर्ज हो जाएंगी वह इसकी कॉपी सबूतों के साथ मीडिया के सामने रखेंगे।

वहीं दूसरी ओर आप पार्टी के मंत्री अमन अरोड़ा ने इस मामले को लेकर प्रेस वार्ता भी की है। जिसमें उन्होंने भी आप विधायक शीतल अंगुराल को बीजेपी की ओर से धमकी देने के आरोप लगाए है। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि आप के 35 विधायक उनके संपर्क में है। बता देंकि बीते दिन हरपाल चीमा ने बीजेपी पर पंजाब की ‘आप’ सरकार को गिराने की कोशिश करने का आरोप लगाया था। आप का आरोप है कि उनके विधायकों को दो केंद्रीय एजेंसियों सीबीआई और ईडी का हवाला देकर डराया जा रहा है। वहीं विधायकों को पार्टी छोड़ने के लिए 25-25 करोड़ रुपये का ऑफर भी दिया गया है।