जे.एन.वी. पेखुबेला में हुआ सर्टिफिकट - ए की लिखित परीक्षा का आयोजन

जे.एन.वी. पेखुबेला में हुआ सर्टिफिकट - ए की लिखित परीक्षा का आयोजन
ऊना/सुशील पंडित : छठी हि.प्र. ( स्वतंत्र ) कंपनी एनसीसी यूनिट ऊना द्वारा जे.एन.वी. पेखुबेला विद्यालय में विभिन्न स्कूलों मे एन.सी.सी. ट्रुप मे शामिल कुल 122 छात्र - छात्रों  ने सर्टिफिकट - ए के लिए परिक्षा दी। जिस में सामान्य ज्ञान एवम् भारतीय फ़ौज से जुड़े प्रश्न पुछे गए। इस मौक़े पर कमांडिंग ऑफ़िसर कर्नल राजेंद्र कुमार सैणी ( सेना मेडल ) विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि एनसीसी को “रक्षा की दूसरी पंक्ति” के रूप में जाना जाता है भविष्य में अगर हमारा युद्ध होता है तो हम बड़े गर्व से अपने देश के वीर सैनिकों को सहायता प्रदान करेंगे। स्कूलों - कॉलेजों में एनसीसी में शामिल कैडेट के अंदर एक अलग तरह का जनून है। इस मौक़े पर ए.एन.ओ. स्टाफ में फ़र्स्ट अफ़सर कुलजीत , सेकंड अफ़सर संजय कुमार, सूबेदार सुनील कुमार नायब सूबेदार सुनील सिंह , सी.एच.एम. करतार सिंह, हवलदार छैल सिंह , हवलदार भूपिन्दर ,  हवलदार सुमेश आदि मुख्य तौर पर मौजूद रहे।