प्रख्यात साहित्यकार,कवि ओम प्रकाश शांत का हुआ निधन

प्रख्यात साहित्यकार,कवि ओम प्रकाश शांत का हुआ निधन
ऊना/सुशील पंडित: हिमोत्कर्ष परिषद के पूर्व महासचिव व प्रदेश के प्रख्यात साहित्यकार,कवि ओम प्रकाश शांत (92) निधन हो गया। शुक्रवार दोपहर को उनके पैतृक गांव डंगोली के स्वर्गधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके पुत्र शरत चंद ने उन्हें मुखाग्रि दी। वहीं भारी संख्या में उपस्थित साहित्य,सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। साहित्यकार ओम प्रकाश शांत डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल ऊना में बतौर हिंदी प्राध्यापक अपनी सेवाएं दे चुके थे। 
वह प्रदेश की अग्रणी समाजसेवी संस्था हिमोत्कर्ष परिषद के संस्थापक सदस्यों में से थे तथा लंबे अरसे तक परिषद में महासचिव के पद पर रहे। डंगोली गांव में हिमोत्कर्ष परिषद के माध्यम से सीनीयर सकैंडरी स्कूल के निर्माण में उनका अहम योगदान रहा। वहीं डंगोली में हिमोत्कर्ष परिषद द्वारा संचालित आर्युवेदिक डिस्पैंसरी के लिए भी वह सेवाएं प्रदान करते रहे। उनके दुखद निधन पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने दुख प्रकट किया है। वह मानव कल्याण सत्संग मंडल, कल्याण माउंट पब्लिक स्कूल तथा कल्याण संस्कृत महाविद्यालय के भी सक्रिय सदस्य रहे। उनके निधन पर स्वतंत्रता सेनानी सत्यभूषण शास्त्री, हिमोत्कर्ष के प्रदेशाध्यक्ष जतिंद्र कंवर,हिमोत्कर्ष परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूर्ण लाल शर्मा,महासचिव डा.रविंद्र सूद,नरेश सैणी,ठाकुर यशपाल सिंह,परिषद कार्यकारिणी सदस्य अशोक ऐरी,पंतजलि योग पीठ से सुर्दशन शर्मा,पूर्व प्रधान रामपाल,अनोख राम,ऊना जनहित मोर्चा के अध्यक्ष राजीव भनोट, प्रेस क्लब ऊना के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा सहित अन्यों ने शोक व्यक्त किया है।