दून विधानसभा क्षेत्र को आपदा प्रभावित क्षेत्र का दर्जा घोषित करें: चंदेल

दून विधानसभा क्षेत्र को आपदा प्रभावित क्षेत्र का दर्जा घोषित करें: चंदेल
3 दिन में नुकसान का आकलन कर आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित करने के फैसले का स्वागत
बददी/सचिन बैंसल: विधानसभा क्षेत्र को प्रकृति आपदा से भारी त्रासदी झेलनी पड़ी जहां आधोगिक क्षेत्र बददी को जोडऩे वाले लगभग सारे पुल टूट चुके है जिस कारण इस का असर  यहां लोगों के साथ साथ उद्योगपतियों पर भी पड़ा है और जबसे ज्यादा असर पहाड़ी क्षेत्र की पहाड़ी पंचायत साई, ववसानी, सोढ़ी, कंडोल, पट्टा नाली, पट्टा बाढियां, दाढ़वा, गोयला, नालका, ढकरियाना के कई गांव जमींदोज हो गए और किसानों की कृषि लायक जमीन नष्ट हो गई। यह बात आज यहां जारी प्रेस बयान में सामाजिक कार्यकर्ता व दून भाजपा के वरिष्ठ नेता हंसराज चंदेल ने कही। चंदेल ने कहा कि यहां के लोगों की आजीविका कमाने का कृषि ही एक मात्र साधन था और इनकी जमीन नष्ट होने से इनका कोई आय का साधन नही रहा और लोग अपने परिवार के साथ अपने मवेशियों सहित तंबुओं व धार्मिक आश्रमों में पनाह लिए बैठे है।
इन लोगों की घर बार सब कुछ तबाह हो गया है। उन्होने सरकार से मांग है की दून विधानसभा क्षेत्र के सबसे आपदा प्रभावित पंचायतों के गांव को आपदा प्रभावित क्षेत्र का दर्जा दिया जाएं। इनको पुनर्वास के लिए जमीन व अजीबिका कमाने के लिए कृषि योग्य भूमि दी जाए ताकि वह अपना और अपने परिवार का जीवन यापन कर सके। उन्होने प्रदेश सरकार की इस बात के लिए सराहना की है जिसमें सीएम ने तीन दिन के अंदर नुक्सान का आकलन कर उसको आपदा प्रभावित एरिया घोषित किया।