एसबीआई मेन ब्रांच में किसान संपर्क कार्यक्रम के तहत  शिविर का आयोजन

एसबीआई मेन ब्रांच में किसान संपर्क कार्यक्रम के तहत  शिविर का आयोजन

ऊना/सुशील पंडित:भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय कार्यलय ऊना द्वारा एसबीआई मेन ब्रांच में शुक्रवार को किसान संपर्क कार्यक्रम के तहत  शिविर का आयोजन किया गया शिविर का शुभारंभ क्षेत्रीय प्रबंधक संजू बँगा द्वारा किया संजू बँगा ने फसल एआईएफ, एएमआई, पीएमएफएमआई, मुद्रा लोन , मधु मक्खी पालन पालन ,मछली पालन, बकरी पालन,पॉली हाउस योजनाओं व कृषको की लाभकारी योजनाओं के बारे में किसानों को विस्तार से बताया गया उन्नतशील किसान साहिल कुमार ने किसानों को जैविक खेती के लाभ के बारे में बताया।

मुख्य शाखा प्रबंधक करतार सिंह ने बताया  शिविर का उदेश्य किसानों को बैंक योजनाओं के बारे में जानकारी देने का है साथ ही किसानों की समस्याओं का निस्तारण करना और उनके सुझाव पर अमल कर बैंक से बेहतर जुड़ाव के प्रयास करना है। उन्होंने बताया की क़ृषि लोन चार प्रतिशत ब्याज दर पर किसानों को मुहैया करवाया जा रहा है इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक दिनेश शर्मा ने किसान क्रेडिट कार्ड, सेल्फ हेल्प ग्रुप, गृह ऋण, शिक्षा ऋण, वाहन फसल बीमा योजना सामाजिक सुरक्षा पेंशन अटल बीमा योजना, और एटीएम साइबर क्राइम के बारे में किसानो को जागरूक किया।, आर ए सीसी मुख्या प्रबंधक आशीष कटोच,दीपिका वसिन, अमित वर्मा, सचिन महाजन अरविंद राणा,जीवन चौधरी,  राहुल अत्रि,अक्षि, काजल वाधवा, श्रीनिवास, मोहित भाटिया,मणि,सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।