अडानी-अंबानी ग्रुप को बड़ा झटका, अमीरों की टॉप-10 सूची से हुए बाहर

अडानी-अंबानी ग्रुप को बड़ा झटका, अमीरों की टॉप-10 सूची से हुए बाहर

नई दिल्लीः भारत के दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी की संपत्ति में तेजी से कमी देखी जा रही है। पिछले कुछ दिनों में अडानी के शेयरों में तेजी से गिरावट आई है। ग्रुप के कई शेयर्स में भारी बिकवाली देखी जा रही है और इसके कारण कंपनी के हजारों करोड़ रुपये मार्केट में डूब गए हैं। अडानी ग्रुप के शेयर्स में भारी गिरावट के बाद गौतम अडानी अब दुनिया के दस सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक केवल एक हफ्ते में अडानी ग्रुप की कुल संपत्ति में 84.4 अरब डॉलर की कमी देखी गई है। 

जानें क्या है मुकेश अंबानी का नंबर?

वहीं भारत के दूसरे दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी का नाम भी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनायर्स इंडेक्स की लिस्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 82.2 बिलियन डॉलर की है। वह दुनिया के 12वें सबसे अमीर शख्स हैं। वहीं फ्रांस के दिग्गज कारोबारी और लग्जरी प्रोडक्ट बनाने वाली मशहूर एलवीएमएच मोएट हेनेसी लुई विटॉन के सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं।

उनकी कुल नेट वर्थ 180 बिलियन डॉलर की है। वहीं अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं ट्विटर और टेस्ला के मालिक एलन मस्क। उनकी कुल नेट वर्थ 160 बिलियन डॉलर की है। वहीं तीसरे नंबर पर अमेजन के फाउंडर 59 साल के जेफ बेजोस हैं। उनकी कुल नेट वर्थ 124 बिलियन डॉलर की है।

11वें स्थान पर आए गौतम अडानी

बता दें कि पिछले एक हफ्ते में अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। स्टॉक मार्केट में लिस्टेड ग्रुप की 7 कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई है। इनमें  Adani Ports, Adani Wilmar, Adani Green Energy और  Adani Total Gas जैसी कंपनियों के नाम शामिल है। ब्लूमबर्ग बिलियनायर्स इंडेक्स की लिस्ट के अनुसार दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में अब एक भी भारतीय शामिल नहीं है।