प्यार में मिला धोखा तो चलाने लगे ई-रिक्शा, लोगों को जागरूक करने का अपनाया अनोखा तरीका 

प्यार में मिला धोखा तो चलाने लगे ई-रिक्शा, लोगों को जागरूक करने का अपनाया अनोखा तरीका 

लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी जिले से एक अनोखा मामला सामने आ रहा है। य़हां के लखीमपुर खीरी ज़िले में थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले रिंकू ने एक लड़की से इश्क और मोहब्बत में अपना सब कुछ लुटा दिया। अब वो लखीमपुर की सड़कों पर ई-रिक्शा चलाता है। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि रिंकू अपनी तरह बेवफाई के शिकार हुए लोगों से सिर्फ आधा किराया लेता है। इतना ही नहीं उसने अपने ई-रिक्शे के शीशे पर लिखा है “पहले थे दीवाने अब लगे कमाने” और अंदर लिखा “हम भी कभी रईश थे, दिल की दुनिया लुटा बैठे, “वक्त ऐसा पलटा ऑटो चला बैठे”. इतना ही नहीं ऑटो पर यह भी लिखा है ‘बेवफाओं से सावधान’।

मामला लखीमपुर खीरी जिले का है, जहां एक लड़की के चक्कर में अपना समय और पैसा लुटाने वाले रिंकू ने अब शहर की सड़कों पर ही ई-रिक्शा चलाना शुरू कर दिया है। प्यार में सब कुछ लुटाने वाले ई-रिक्शा चालक रिंकू बताते हैं कि उन्होंने एक लड़की से प्यार किया था और उसके चक्कर में सब कुछ लुटा दिया। अपना रुपया-पैसा और वक्त सब कुछ गंवा दिया, लेकिन वह हाथ न आई. तब जाकर उसकी आंखें खुली, और वह ई-रिक्शा चलाने लगा.

लड़कियों को किराए में कोई छूट नहीं देते 

दिलचस्प बात यह है कि प्यार में लुटे-पिटे रिंकू अपने ई-रिक्शा पर बैठने वाली लड़कियों से तो पूरा किराया वसूलते हैं और प्यार में धोखा खाए लोगों से आधा किराया। रिंकू कहते हैं कि हमने अपने रिक्शे पर “बेवफाओं से सावधान” “पहले थे दीवाने, अब लगे कमाने” यह सब इसलिए लिखा है कि जो लोग इश्क और प्यार के चक्कर में अपना समय और सब कुछ लुटा रहे हैं वह हमसे सीख लें और इस चक्कर में न पड़ें. अपना कमाई करें और अपने घर, बीवी, बच्चों और परिवार का पेट पालें।

स्लोगन से करते हैं लोगों को जागरूक

रिंकू बताते हैं कि धोखा खाने के बाद उनकी आंखें खुली। अब उन्होंने लोन पर ई-रिक्शा लिया है जिसे चलाकर वह अपना पेट पालते हैं. रिंकू ने कहा कि उन्होंने ई-रिक्शा में ऐसे स्लोगन इसलिए लिखें हैं ताकि उनकी तरह और कोई प्यार मोहब्बत के चक्कर में अपना सब कुछ न लुटा बैठ।