कलाकारों ने गगरेट व हरोली विस के लोगों को सरकारी योजनाओं बारे किया जागरूक

कलाकारों ने गगरेट व हरोली विस के लोगों को सरकारी योजनाओं बारे किया जागरूक
ऊना/सुशील पंडित :सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सौजन्य से चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत आज पूर्वी कलामंच, जलग्रां टब्बा के कलाकारों ने विकास खंड हरोली के तहत कर्मपुर व सैंसोवाल और आरके कलामंच, चिंतपूर्णी के कलाकारों ने विकास खंड गगरेट के तहत अम्बोटा व दिओली में लोक संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रदेश सरकार की एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान की उपलब्धियों, जनकल्याणकारी योजनाओं, नीतियों व कार्यक्रमों  बारे स्थानीय लोगों को जागरूक किया। 

कलाकारों ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना के अंतर्गत अगर कोई दंपति एक बेटी पैदा होने पर परिवार नियोजन को अपनाता है तो उसको 2 लाख रूपये तथा दो बेटी पैदा होने के बाद परिवार नियोजन को अपनाता है तो उस परिवार को 1लाख रूपये सरकार की तरफ से दिया जाएगा। विधवा पुनर्विवाह योजना के अंतर्गत यदि कोई महिला दोबारा से शादी करती है तो उसे महिला को 2 लाख रूपये की आर्थिक मदद सरकार की ओर से प्रदान की जाएगी

इसके अलावा कलाकारों ने बताया कि राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना के अंतर्गत 680 करोड रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है जिसके अंतर्गत  स्वरोजगार को प्रोत्साहन देने के लिए  सरकार द्वारा ई-व्हीकल के लिए 50 प्रोत्साहन की सब्सिटी भी युवाओं को दी जाएगी।  उन्होंने बताया कि  किसी भी योजना के बारे में अगर जानकारी प्राप्त करनी है तो वह अपनी पंचायत में आकर सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कलाकारों ने बताया कि राज्य सरकार ने पुरानी पेंशन को बहाल करके हिमाचल प्रदेश के 1.36 लाख एनपीएस कर्मचारियों को लाभान्वित किया है।

इसके अतिरिक्त कलाकारों ने मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना बारे भी लोगों को विस्तारपूर्वक अवगत करवाया। इस अवसर पर स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान, उप प्रधान सहित अन्य लोग  उपस्थित रहे।