पुलिस की वर्दी में लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के 10 शार्प शूटर गिरफ्तार, देखें वीडियो

पुलिस की वर्दी में लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के 10 शार्प शूटर गिरफ्तार, देखें वीडियो

ग्रुरुग्रामः भोंडसी थाना क्षेत्र के गांव महेंद्रवाडा में बुधवार देर रात पुलिस की वर्दी में डकैती की साजिश रचने के आरोप में दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें दो पंजाब के, एक राजस्थान, एक भिवानी और एक हिसार का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक, ये सभी आरोपी लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के शार्प शूटर हैं। कुल 10 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। इसमें सात लॉरेंस बिश्नोई और तीन गोल्डी बराड़ गैंग के हैं। भोंडसी पुलिस ने सभी के पास से अवैध हथियार बरामद किए हैं। आरोपियों के पास से 4 पिस्टल, 28 जिंदा कारतूस, 02 वाहन, 7 पुलिस की वर्दी बरामद हुई है।

आरोपियों की पहचान जोगिंदर उर्फ जोगा, हरजोत उर्फ लीला, अजय इशारवालिया उर्फ पंजाबी, प्रिंस उर्फ गोलू, संदीप उर्फ दीपू और बिट्टू के रूप में हुई है। पुलिस ने सभी को कोर्ट के समक्ष पेश कर रिमांड पर लेगी। इनसे पूछताछ में कई वारदात का पर्दाफाश हो सकता है। साथ ही यह भी पता चलेगा कि या गिरोह कब से सक्रिय था और कहां-कहां गिरोह ने वारदात को अंजाम दिया है। पूछताछ में गिरोह के अन्य साथियों के नामों का भी पता चल सकता है।