वित्तीय शिक्षा अभियान के तहत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

वित्तीय शिक्षा अभियान के तहत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

ऊना / सुशील पंडित : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा वित्तीय शिक्षा अभियान के तहत राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, ऊना में 8वीं से 10वी कक्षा के विद्यार्थियों हेतु जिलास्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में रावमापा नैहरियां ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि रावमापा बहडाला ने दूसरा तथा रावमापा नंगल खुर्द ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 

इस अवसर पर आशीष शर्मा एजीएम (आरबीआई शिमला), तरुण चैधरी एएम (आरबीआई शिमला) व अग्रणी जिला प्रबन्धक पीएनबी  बैंक ऊना गुरचरण भट्टी ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएनबी  बैंक द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा निर्देशो के अनुसार वितीय साक्षरता पर आधारित इस प्रतियोगीता का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि प्रथम स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों के लिये अब राज्य स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 

बैंक की ओर से विजेता टीमों को 10000, 7500 व 5000 रूपये पुरस्कार स्वरूप उनके बचत खातों में अन्तरित किये गए तथा उन्हें मोमेंटो व प्रमाण पत्र भी दिए गये ।
इस अवसर पर संदीप ठाकुर, निदेशक पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ऊना व रिजर्व बैंक के वित्तीय सलाहकार डीपी धीमान सहित स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य देस राज भी उपस्थित रहे।