तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल रेहड़ी को मारी टक्कर, मौ'त

तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल रेहड़ी को मारी टक्कर, मौ'त

फाजिल्का : जलालाबाद के गांव मुरकवाला में एक शादी समारोह में वेटर का काम करने वाले 2 युवकों की मोटरसाइकिल रेहड़ी को गांव माहमूजोइया के नजदीक एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में मोटरसाइकिल रेहड़ी पर सवार 2 व्यक्ति घायल हो गए। बाद में घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डाक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। दूसरे व्यक्ति की टांग टूट गई, उसकी हालत भी गंभीर बनी है। हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया। पुलिस को दिए बयानों में मोतीवाला गुरुहरसहाय निवासी तरसेम लाल उर्फ बिट्टू ने बताया कि वह मजदूरी करता है। 9 फरवरी को वह अपने साथी गुरप्रीत कुमार उर्फ गोरा, बुब्बू तथा मंगत राम निवासी गांव मोतीवाला के साथ मिलकर मंगत राम की मोटरसाइकिल रेहड़ी पर सवार होकर गांव मुरकवाला वेटरों का काम करने के लिए गए थे। काम खत्म करने के बाद जब वह सभी वापस अपने गांव को लौट रहे थे।

रात को करीब 8 बजे गांव माहमूजोइया के नजदीक तेज़ रफ्तार एक स्विफ्ट कार ने मोटरसाइकिल के पीछे लगी रेहड़ी को टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल रेहड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा उनके दो साथी घायल हो गए। बाद में दोनों को उपचार के लिए जलालाबाद सरकारी अस्पताल में लाया गया। जहां पर मंगत राम को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। तरसेम लाल ने बताया कि मौके पर उनको स्विफ्ट कार की नंबर प्लेट पड़ी मिली। कार चालक ने अपनी कार को गांव माहमूजोइया से मोरांवाली गांव को जाने वाली लिंक रोड पर खड़ी करके भाग गया है। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के विरुद्ध धारा 304ए, 337, 338, 427, 279 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।