पंजाबी सिंगर की बढ़ी मुश्किलें, Boat-स्पीकर कंपनी ने रद्द की स्पॉन्सरशिप 

पंजाबी सिंगर की बढ़ी मुश्किलें, Boat-स्पीकर कंपनी ने रद्द की स्पॉन्सरशिप 

नई दिल्लीः खालिस्तानी आतंकियों को भारत विरोधी गतिविधियों को लेकर अपनी धरती पर पनाह देने वाले कनाडा के साथ भारत के चल रहे विवाद का अब असर भी दिखने लगा है। चेक्स और एलिवेटेड गानों से फेमस होने वाले कनाडा निवासी पंजाबी सिंगर शुभनीत उर्फ शुभ की बोट-स्पीकर कंपनी मुंबई ने स्पॉन्सरशिप रद्द कर दी है। सिंगर शुभ का 23 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक मुंबई में शो थे। बोट-स्पीकर कंपनी ने साथ ही लिखा है कि भारत में एक जीवंत संगीत संस्कृति को बढ़ावा देना जारी रखेंगे और ऐसे मंच तैयार करेंगे जहां उभरते कलाकार अपनी प्रतिभा दिखा सकें।

बता दें कि बोट कंपनी की स्पॉन्सरशिप में पंजाबी गायक शुभनीत उर्फ शुभ के कॉन्सर्ट सिर्फ मुंबई में ही नहीं थे, बल्कि हैदराबाद, दिल्ली और बेंगलुरु में भी उसके शो थे। ​​​​​​​शुभनीत उर्फ शुभ उस समय विवादों में आया जब उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक नक्शा पोस्ट किया था। भारत के नक्शे से पंजाब और जम्मू कश्मीर को हटाकर अपने रैडिकल होने का प्रमाण दिया था। यह पोस्ट उस समय डाली थी जब वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल की फरारी का मामला अपने चरम पर था। इसके बाद उसका नाम खालिस्तानियों के साथ जोड़ कर देखा जाने लगा।