पंजाब : टेंपो यूनियन ने किया रोष प्रदर्शन, देखें वीडियो

पंजाब :  टेंपो यूनियन ने किया रोष प्रदर्शन, देखें वीडियो

मोगा : पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशों से जिले में थ्री व्हीलर टेंपुओ के चलने पर रोक को लेकर टेंपो चालकों में बहुत रोष पाया जा रहा है। मोगा में करीब 400 के करीब टेंपो चालकों के परिवार आर्थिक तंगी का सामना करने को मजबूर हो रहे है। एक तरफ तो सरकार रोजगार देने की बात कर रही है। वही दूसरी ओर प्राइवेट बस और मिनी बस मालिकों के हितों के फायदे कारण इन छोटे टेंपो चालकों को बेरोजगार कर नजर अंदाज कर रही है।

पिछले एक महीने से टेंपो चालक अपने घरों में बेरोजगार बैठे है और अपने टेंपो को चलाने के लिए, टेंपो चालको द्वारा शहर में रोष मार्च निकाला। सरकार से अपील की है की सरकार प्राइवेट बसों के परमिट चेक करवाएं। ताकि जो बिना परमट की बसे चल रही है। टेंपो चालकों द्वारा मेन चौक को जाम कर धरना लगा दिया। सरकार से अपील की उनके टेंपो चलाए जाए। जिससे उनके परिवारों को भुखमरी तथा आर्थिक तंगी से बचाया जा सके ।