पंजाबः शिव सेना नेता पर फायरिंग मामले हुआ चौकाने वाला खुलासा, 2 गिरफ्तार

पंजाबः शिव सेना नेता पर फायरिंग मामले हुआ चौकाने वाला खुलासा, 2 गिरफ्तार

बठिंडाः फरवरी में शिव सेना (हिंद) के शहरी जिला अध्यक्ष मनिंदर सिंह मणि पर फायरिंग के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस के मुताबिक मनिंदर सिंह मणि ने ही पुलिस की सुरक्षा पाने के लिए खुद पर गोलियां चलवाई थी। इस संबंध में झूठी रिपोर्ट दी थी। इस संबंध में थाना कैनाल कॉलोनी पुलिस ने सूचना के आधार पर मामला दर्ज किया था।

पुलिस ने इस सिलसिले में मास्टरमाइंड मनिंदर सिंह मणि और अविश अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया है और एक देसी पिस्तौल बरामद की है, जबकि राजकुमार नाम के शख्स की गिरफ्तारी बाकी है। पुलिस ने बताया कि मनिंदर सिंह मणि ने झूठी रिपोर्ट दी थी कि उन पर हमला हुआ है। पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना से जुड़े सभी तथ्यों का खुलासा करेगी।