पंजाबः इस इलाके में हुआ हादसा, टैंकर पलटने से बिखरा तेल

पंजाबः इस इलाके में हुआ हादसा, टैंकर पलटने से बिखरा तेल

बठिंडाः सरदूलगढ़ के पास झंडा कलां लिंक रोड पर आज सुबह सड़क के दबाव के कारण सिरसा की ओर से आ रहा एक टैंकर अनियंत्रित होकर खेतों में पलट गया। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन टैंकर में भरा राइस तेल फैल गया और ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया। इस संबंध में टैंकर के ड्राइवर भंवर लाल और मालिक अनिल कुमार ने बताया कि वह सिरसा से लुधियाना की ओर जा रहे थे।

इस दौरान हरियाणा के गांव मुसाहबवाला में हरियाणा सरकार द्वारा रास्ता बंद करने के बाद वे लिंक रोड झंडा कलां से होकर जा रहे थे। तभी अचानक सड़क के दबाव के कारण टैंकर पलट गया और खेतों में जा गिरा। इससे टैंकर में भरा 15.50 लाख रुपये का तेल फैल गया, जबकि ट्रक को भी 4-5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री और पंजाब के मुख्यमंत्री से नुकसान की भरपाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि मुख्य सड़क बंद होने के कारण हमें लिंक रोड से गुजरने के चलते यह भारी नुकसान हो गया है।