पंजाबः इस दफ्तर के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू, इलाका पुलिस छावनी में तब्दील 

पंजाबः इस दफ्तर के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू, इलाका पुलिस छावनी में तब्दील 

लुधियानाः यूनाइटेड साइकिल एवं पार्ट्स मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन का चुनाव आज यानी वीरवार को एक घंटा देरी से शुरू हुआ। हर बार विवादों में रहने वाले इस चुनाव में इस बार भी कई तरह की परेशानियों का सामना सदस्यों को करना पड़ रहा है। इस बार खींचतान बढ़ने और कोर्ट में मामला चले जाने के चलते पुलिस कमिश्नर की ओर से चुनाव के दौरान एसोसिएशन कार्यालय और इसके 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लगा दी है। इसके चलते एसोसिएशन कार्यालय और इसके आसपास का इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।


इसके साथ ही कोर्ट की ओर से लगाए गए दो चुनाव ओब्सर्वेर्स की ओर से प्रबंधों में खामियां पाते ही कुछ संशोधन करने के लिए कहा गया। इस वजह से ही चलते तय समय सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर मतदान आरंभ नहीं हो पाया और एक घंटे के बाद चुनाव शुरू हो सका। पिछले एक माह से चल रहा दंगल वीरवार को मतदान के बाद समाप्त होगा। दो गुटों में सीधे मुकाबले के लिए दोनों ही ग्रुप एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। मतदान के लिए चुनाव टीम की ओर से इस बार कई बदलाव किए गए हैं। इसमें प्रत्याशियों और वोटरों को रास्ते में रोकने की बजाए उनसे बातचीत के जरिए पोलिंग तक जाने के प्रबंध है। इस बार एसोसिएशन कार्यालय के बाहर टैंट नहीं लगाने दिए गए। ताकि समर्थक बाहर जमा न हो और वोटिंग के लिए सदस्य आएं और वोट करके चले जाएं।

वोटिंग के लिए अब कोर्ट के आदेश के मुताबिक वैलिड वोटर अपनी जीएसटी रिटर्न के साथ किसी भी तरह का पहचान पत्र लाकर वोट कर सकता है। इसमें पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट शामिल हैं। 2219 सदस्यों वाली यूसीपीएमए के इस चुनाव में वैलिड वोटर 1753 ही वोट के अधिकार का इस्तेमाल कर पाएंगे। क्योंकि शेष बचे सदस्यों की ओर से एसोसिएशन का बकाया चंदा जमा नहीं करवाया है। ऐसे में नियमों के मुताबिक जिस वोटर का चंदा जमा नहीं है, वह वोट के अधिकार का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। देर शाम तक इसके नतीजे आ जाएंगे।