पंजाबः 5 लाख रिश्वत लेने के आरोप में माइनिंग विभाग के एक्सियन और SDO गिरफ्तार

पंजाबः 5 लाख रिश्वत लेने के आरोप में माइनिंग विभाग के एक्सियन और SDO गिरफ्तार

होशियारपुरः पंजाब सरकार के आदेशों पर भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत विजिलेंस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। विजिलेंस विभाग ने आज होशियारपुर के डीएसपी मुनीष कुमार शर्मा के नेतृत्व में माइनिंग विभाग होशियारपुर के एक्सियन और एसडीओ को 5 लाख रुपये की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान सरताज सिंह रंधावा और हरजिंदर के रूप में हुई। जसप्रीत सिंह पुत्र नरिंदर की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। विजिलेंस ब्यूरो जालंधर रेंज ने धारा 7 PC एक्ट 1988, संशोधित 2018 तथा 34 IPC के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता जसप्रीत सिंह पुत्र नरिंदर सिंह निवासी डोलन तहसील जगराओं जिला लुधियाना की शिकायत पर कार्रवाई की गई। आरोपी माइनिंग विभाग के XEN सरताज सिंह रंधावा और एसडीओ हरजिंदर सिंह को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता जसप्रीत सिंह रीगल इंटरप्राइजेज में बतौर साइट कंट्रोलर नौकरी करता है। कंपनी ने गांव घगवाल तहसील दसूहा से मिट्टी उठाने का और कलपतरू कंपनी से मुकेरियां/तलवाड़ा रेलवे लाइन पर मिट्टी डालने का ठेका लिया हुआ है। प्रवक्ता के अनुसार, इसके लिए विभाग को 41 लाख 10 हजार 17 रुपए फीस भी जमा करवा दी थी। जंगलात विभाग की जमीन दफा 4 और 5 के अधीन आती है। इसलिए उन्होंने विभाग को जमा करवाई फीस ट्रांसफर करने के लिए इसी वर्ष मार्च माह में दरखास्त दी थी।

जतिंदर सिंह इस मामले को लेकर माइनिंग विभाग के XEN सरताज सिंह रंधावा से मिले तो उन्होंने कहा कि फीस ट्रांसफर नहीं हो सकती। इस पर जतिंदर सिंह के बार-बार आग्रह करने पर रंधावा ने कहा कि एसडीओ हरजिंदर सिंह से बात कर लेंगे। जसप्रीत ने बताया कि कुछ दिन बाद हरजिंदर सिंह ने उन्हें दसूहा में स्थित अपने कार्यालय में बुलाया तथा कहा कि फीस वापस करने के लिए XEN रंधावा ने 12 लाख मांगें हैं, लेकिन एसडीओ हरजिंदर सिंह 8 लाख रुपए लेकर काम करने के लिए राजी हो गया। जसप्रीत ने इसकी शिकायत विजिलेंस ब्यूरो को दी। इंस्पेक्टर लखविंदर सिंह ने डीएसपी मनीश कुमार की अगुवाई में XEN सरताज सिंह रंधावा, एसडीओ दसूहा हरजिंदर सिंह को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया और रिश्वत की रकम मौके पर बरामद की।