पंजाबः इस मामले में विजीलेंस ने पूर्व सीएम कैप्टन के करीबी पर कसा शिकंजा

पंजाबः इस मामले में विजीलेंस ने पूर्व सीएम कैप्टन के करीबी पर कसा शिकंजा
पंजाबः इस मामले में विजीलेंस ने पूर्व सीएम कैप्टन के करीबी पर कसा शिकंजा

लुधियानाः पंजाब सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत विजीलेंस टीम एक्शन के मूड में दिखाई दे रही है। वहीं जिलें के सिधवांबेट क्षेत्र में स्ट्रटी लाइट लगाने में किए गए गबन में विजिलेंस ने बड़ी कार्रवाई की है। विजिलेंस ने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के ओएसडी रहे एवं कांग्रेस नेता संदीप संधू के साले हरप्रीत सिंह को हिरासत में लिया है।

हालांकि विजिलेंस अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि गबन मामले में गिरफ्तार किए गए बीडीपीओ, ब्लाक समिति अध्यक्ष और बीएलओ ने पूछताछ के दौरान संदीप संधू का नाम भी लिया है। जिस कंपनी को यह लाइटें देने की बात सामने आ रही है वह भी फर्जी थी। विजिलेंस इसकी भी जांच कर रही है। गौरतलब है कि विजिलेंस ने बीती 27 सितंबर को सिधवांबेट के 26 गांवों में स्ट्रीट लाइटें लगाने में 65 लाख रुपये के गबन पर केस दर्ज किया था।

बीडीपीओ सतविंदर सिंह, ब्लाक समिति के अध्यक्ष लखविंदर सिंह और मैस अमर इलेक्ट्रिकल इंटरप्राइजेज के मालिक गौरव शर्मा को इसमें नामजद किया था। आरोप है कि बिना लाइटें लगाए ही इलेक्ट्रिशन को अदायगी कर दी गई। बीडीपीओ और समिति के अध्यक्ष लखविंदर सिंह को गिरफ्तार कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। इसके बाद पुलिस ने बीएलओ तेजा सिंह को गिरफ्तार कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। शनिवार को तीनों काे दोबारा अदालत में पेश किया जाएगा। विजिलेंस के एसएसपी रविंदरपाल सिंह का कहना है कि हरप्रीत सिंह को मामले में नामजद किया हुआ है। हम उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रहे हैं।