पंजाबः इन जिलों में पुलिस का चला सर्च अभियान, 93 लोगों को लिया हिरासत में

पंजाबः इन जिलों में पुलिस का चला सर्च अभियान, 93 लोगों को लिया हिरासत में

मोहाली : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों पर लोगों के दरमियान सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए, रूपनगर रेंज पुलिस ने आज रूपनगर, एसएएस नगर और फतेहगढ़ साहिब समेत तीन जिलों में विशेष घेराबन्दी और तलाशी मुहिम (सीएएसओ) चलाई। इस मुहिम का नेतृत्व डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीआईजी) एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ)-कम-रोपड़ रेंज गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने की और यह मुहिम तीन जिलों के एसएसपीज जिनमें एसएसपी मोहाली विवेक शील सोनी, एसएसपी फतेहगढ़ साहिब रवजोत गरेवाल और एसएसपी रूपनगर संदीप गर्ग शामिल हैं, पुलिस बलों द्वारा साझे तौर पर चलाई गई।

पुलिस टीमों ने ज़ीरकपुर में ऑरबिट सोसायटी, लोहगढ़ में पार्क प्लाज़ा, डेराबस्सी में गुलमोहर सिटी, लालड़ू में ड्रीम हाऊस सोसायटी, खरड़ में मॉडर्न वैली सोसायटी, सैक्टर-91 में कोऑपरेटिव होम और सैक्टर-91 में वैंबली समेत सात सोसायटियों के अलावा भीड़-भाड़ वाले बाज़ार समेत 3बी-टू में छापेमारी करके कम से कम 93 व्यक्तियों को शक के आधार पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इसके अलावा पुलिस टीमों ने बलियाली, बिलौंगी, बड़माजरा कॉलोनी, जुझार नगर कॉलोनी और मटौर समेत पांच गांवों में भी घेराबंदी और तलाशी मुहिम चलाई।  

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए डीआईजी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पुलिस को भरोसेयोग्य सूत्रों से सूचना मिली थी कि कुछ किरयेदार बिना सत्यापन किए वहां रह रहे हैं और कईयों ने अपने फ्लैटों को आगे किराये पर दिया हुआ है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने चैकिंग के दौरान किराए के मकानों में रहने वाले किरयेदारों की भी पड़ताल की। उन्होंने बताया कि हरेक सोसायटी की घेराबन्दी करके सम्बन्धित एसएसपीज की निगरानी अधीन तलाशी मुहिम चलाई गई।

उन्होंने कहा कि समाज विरोधी तत्वों के विरुद्ध शुरु की गई मुहिम के अंतर्गत आने वाले दिनों में भी इसी तरह के अभियान जारी रहेंगे। डीआईजी ने बताया कि रैज़ीडैंट्स वैलफेयर सोसायटियों ने भी पंजाब पुलिस के इस प्रयास की सराहना की। गौरतलब है कि पुलिस टीमों द्वारा बरामद किए गए हथियारों और नकदी संबंधी और जांच के लिए शक के आधार पर काबू किए गए व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है।