पंजाबः पहले से अच्छी हुई आम की खेती, जल्द होगी दामों में गिरावट, देखें वीडियो

पंजाबः पहले से अच्छी हुई आम की खेती, जल्द होगी दामों में गिरावट, देखें वीडियो

लुधियानाः पंजाब की मंडियों में आम भारी मात्रा में पहुंच रहा है। इसका मुख्य कारण यह है कि इस बार आम की खेती बढ़ियां हुई है। वहीं मंडियों में भारी मात्रा में आम पहुंचने को लेकर जब आढ़तियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस बार आम की पैदावार ज्यादा होने के कारण दामों में कुछ गिरावट आई है। लेकिन आने वाले दिनों में आम के दामों में ओर गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं अमरवीर सिंह ने कहा कि आम पहले तो 100 से 150 रुपए बिक रहा था, लेकिन अब आम के दाम 70 रुपए तक पहुंच गए है। जबकि क्वालिटी की बात करें तो कम क्वालिटी वाले आम 40 से 50 रुपए तक भी चल रहा है। उन्होंने कहा कि अभी तक मंडी में 7 से 8 वैरायटी में आम पहुंच गया है, लेकिन जब यूपी का आम मंडी में पहुंचना शुरू होगा तो वैरायटी 300 से 350 तक पहुंच जाएंगी।

वीडियो देखने के लिए Link पर Click क्लिक करें

आढ़तियों ने बताया कि अभी तक सिर्फ एक ही राज्य आंध्र और बेंग्लौर से आम मंगाया जा रहा है, जबकि आढ़तियों का कहना है कि आने वाले दिनों में अप और साथ लगते अन्य राज्यों से भी आम पंजाब की मंडियों में दिखाई देना शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार आम की खेती काफी अच्छी हुई है जिससे व्यापारी वर्ग भी काफी खुश दिखाई दे रहा है। हालांकि पिछली बार आम की खेती काफी खराब हुई थी। जिसके चलते पिछले सीजन में आम काफी महंगा बिका था। वहीं आढ़ती का कहना है कि इस बार भी कुदरत के कहर के चलते यूपी में काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में उनका मानना है कि यूपी के आम में बढ़ौतरी देखने को मिल सकती है।