पंजाबः इस मामले में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विजिलेंस दफ्तर में हुए पेश

पंजाबः इस मामले में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विजिलेंस दफ्तर में हुए पेश

चंडीगढ़ः आय से अधिक संपत्ति मामले में पंजाब के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू मंगलवार को तीसरी बार विजिलेंस के सामने पेश हुए। विजिलेंस ब्यूरो में उनसे एक घंटे से पूछताछ की जा रही है। उनसे उनकी संपत्ति, कारोबार और अवैध खनन से जुड़े मुद्दे पर सवाल पूछे जा रहे हैं। विजिलेंस दफ्तर के सामने काफी संख्या में मीडिया कर्मी जुटे हुए हैं। इस दौरान उनसे 5 घंटे के करीब पूछताछ की गई। विजिलेंस ने सोमवार को उनसे मोहाली व अन्य जिलों में अर्जित की प्रॉपर्टी के बारे में सवाल पूछे। पूर्व मंत्री ने इस संबंध में मांगे गए दस्तावेज भी सौंपे।

उनसे स्वास्थ्य मंत्री रहते कोविड के दौरान हुई हेल्थ किट समेत दवाइयों के संबंध में पूछताछ की गई। इसे लेकर सिद्धू ने कहा कि कोविड के दौरान हुई खरीद में उनकी कोई भूमिका नहीं थी। सिद्धू कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे। बलबीर सिंह सिद्धू ने अपने ऊपर लग रहे सभी आरोपों को निराधार बताया। सिद्धू का कहना है कि वह किसी भी जांच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। विजिलेंस ने उनसे जो दस्तावेज मांगे थे, वे उन्होंने पेश कर दिए हैं। जो भी सवाल पूछे गए उनका उत्तर दे दिया है।