पंजाबः नवजोत सिद्धू के गुरु नगरी में पहुंचने पर कांग्रेस के बड़े नेताओं ने बनाई दूरी

पंजाबः नवजोत सिद्धू के गुरु नगरी में पहुंचने पर कांग्रेस के बड़े नेताओं ने बनाई दूरी

अमृतसरः जालंधर दौरे पर आज नवजोत सिंह सिद्धू ने दिवगंत सासंद संतोख चौधरी के परिवार से मुलाकात कर दुख सांझा किया। इसके बाद वह गुरू नगरी में पहुंचे। जहां गोल्डन गेट पर समर्थकों ने ढोल बजाकर उनका स्वागत किया। हालांकि कोई बड़ा नेता सिद्धू के स्वागत के लिए नहीं पहुंचा। अमृतसर सिद्धू की कर्मभूमि है। यहां से वह सांसद और विधायक का चुनाव जीत चुके हैं। हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव में उन्हें हार मिली। अमृतसर पहुंचने पर नवजोत सिद्धू ने कहा पंजाब गुरुओं-पीरों की धरती है। यहां हमेशा न्याय होता है, यहां की धरती का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता। जब तक मेरे जैसे पहरेदार इस धरती पर रहेंगे, कोई कुछ नहीं कर पाएगा।

इससे पहले सिद्धू जालंधर गए थे। जहां उन्होंने पूर्व सांसद संतोख चौधरी के परिवार से मुलाकात की। जिसमें चौधरी की पत्नी व जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस कैंडिडेट कमलजीत कौर से भी मुलाकात की। इससे पहले 1 अप्रैल को रिहा होने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने अधिकतर समय अपनी पत्नी डॉ. नवजोत कौर के साथ ही बिताया। डॉ. नवजोत कौर का बीते दिनों ही कैंसर स्टेज-2 का ऑपरेशन हुआ था। सिद्धू रविवार को गोल्डन टेंपल, जलियांवाला बाग, दुर्ग्याणा मंदिर और श्री रामतीर्थ में नतमस्तक होने के लिए जाएंगे।