पंजाब: सोशल मीडिया चैनल ब्लॉक करने को लेकर अकाल तख्त ने बुलाई बड़ी बैठक

पंजाब: सोशल मीडिया चैनल ब्लॉक करने को लेकर अकाल तख्त ने बुलाई बड़ी बैठक

अमृतसर: पंजाब में जब से अमृतपाल सिंह का मामला सुर्ख़ियों में आया है, तब से सोशल मीडिया पर बहुत से पत्रकारों, समाचार चैनलों व कईं अन्य लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट पर पाबंदी लगा कर उन्हें बंद कर दिया गया। इसी बात से नाराज़ अकाल तख्त का कहना है कि मौजूदा समय में सरकार की ओर से पंजाब में सिख कौम की बात करने वाले पत्रकारों और मीडिया टीवी चैनलों की आवाज बंद की गई। जिसके चलते तलवंडी साबो में आज स्पेशल मीटिंग का आयोजन किया गया है।

पंजाब में मीडिया की स्थिति पर चर्चा करने के लिए अकाल तख्त के चीफ मनजीत सहगल द्वारा बठिंडा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। दरअसल प्रशासन ने जब कई पत्रकारों और खालिस्तान समर्थकों के सोशल मीडिया चैनलों को ब्लॉक किया तो इनमें ज्ञानी हरप्रीत सिंह का सोशल मीडिया अकाउंट भी शामिल था। इस बात से सिखों के धार्मिक नेता काफी खफ़ा हैं। अकाल तख्त प्रमुख और तख्त दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह की ओर से तलवंडी साबो में धर्म प्रचार और सिख धर्म के लिए सिख मीडिया का योगदान विचारों की आजादी और सिख मीडिया को चुनौती के विषय में विशेष सम्मेलन का आयोजन करवाया जा रहा है।