पंजाब : किसानों के कूच की तैयारी, 3 दिनों तक रहेगा महापड़ाव, देखें वीडियो

पंजाब : किसानों के कूच की तैयारी, 3 दिनों तक रहेगा महापड़ाव, देखें वीडियो

पंचकूला : किसानों के कूच की तैयारी कर ली है। पुलिस ने 3-लेयर सुरक्षा की व्यवस्था की है। आज पंचकूला के दोनों डीसीपी सुमेर प्रताप और मुकेश मल्होत्रा और पंचकूला के सीपी और आईजी ने सेक्टर 5 के धरना ग्राउंड का दौरा कर जायजा लिया। इस दौरान एसीपी रोहताश कुमार, अरविंद कंबोज, सुरिंदर सिंह और शहर के सभी एसएचओ भी मौजूद रहे। सेक्टर 5 में धरना ग्राउंड में 3 दिनों तक किसानों का महापड़ाव रहेगा। पूरे हरियाणा से किसान पंचकूला में पहुचेंगे और किसानों का समर्थन करेंगे। सीटू, आगनवाड़ी वर्कर और काफी संस्थाएं समर्थन करेगी।

पंचकूला के सेक्टर-5 में चारों तरफ के नाके और धरना ग्राउंड पर हरियाणा के आईजी, सीपी और दोनों डीसीपी सुमेर प्रताप और मुकेश मल्होत्रा और एसीपी रोहताश कुमार, सुरिंदर कुमार और अरविंद कंबोज और पूरे हरियाणा से और एसीपी भी पहुँचे। शहर के तमाम एसएचओ और चौंकी इंचार्ज भी मौके पर मौजूद रहे। किसानों का प्रोग्राम पहले दिन रविवार को किसानों की हाजिरी होगी और भाषण होंगे। दूसरे दिन सोमवार को गुरुपुर्व मनाया जाएगा और लंगर और कीर्तन किया जाएगा। तीसरे दिन हरियाणा पंजाब के गवर्नर से मिलने जाएंगे या अगली रणनीति मौके पर ही बनाई जाएगी।