पंजाब : संयुक्त सर्च ऑपरेशन दौरान 2 पैकेट हेरोइन बरामद

पंजाब : संयुक्त सर्च ऑपरेशन दौरान 2 पैकेट हेरोइन बरामद

गुरदासपुर :  गांव रुडियाना के खेतों से हेरोइन के 2 पैकेट बरामद किए हैं।  बीएसएफ की 27 बटालियन और काउंटर इंटेलिजेंस के जवानों ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया। हेरोइन के ये 2 पैकेट गांव रुडियाना के किसान देसा सिंह के खेत से बरामद किए गए हैं, जिनका वजन एक किलो बताया जा रहा है। बीएसएफ और काउंटर इंटेलिजेंस के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की।

पैकेट ऑर्डर करने के आरोपी बिक्रमजीत सिंह निवासी रुडियाना को भी गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह पाकिस्तान में किन तस्करों से जुड़ा हुआ है और उसने अब तक कितनी हेरोइन ऑर्डर की है। इस मौके पर बीएसएफ की 27 बटालियन के टूआईसी धनंज्य चौहान, काउंटर इंटेलिजेंस के इंस्पेक्टर जगदीप सिंह, सब इंस्पेक्टर वरिंदर सिहं, डेरा बाबा नानक के एएसआइ जसबीर सिंह, गुरमीत सिंह के अलावा बीएसएफ के जवान मौजूद थे।