वर्ल्ड कप मैच पर नहीं लगेगा आंशिक कर्फ्यू

वर्ल्ड कप मैच पर नहीं लगेगा आंशिक कर्फ्यू

मोहालीः चंडीगढ़ प्रशासन ने रविवार को होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच को लेकर पहले आंशिक कर्फ्यू के आदेश दिए थे, लेकिन अब प्रशासन ने इस मामले में यू-टर्न लिया है। प्रशासन की तरफ से अब नए आदेश जारी किए गए हैं। इन आदेशों के मुताबिक, सार्वजनिक स्थल पर बड़ी स्क्रीन लगाकर मैच देखने के लिए आज शाम 7 बजे तक डीसी ऑफिस से अनुमति लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर प्रशासन ने म्यूजिक सिस्टम पर लगाई रोक भी वापस ले ली है।

अब चंडीगढ़ में डीजे, कार म्यूजिक सिस्टम, ढोल, ड्रम आदि को नॉइस पॉल्यूशन रूल 2000 के तहत बजा सकते हैं। इसके अलावा मैच के दौरान सार्वजनिक स्थलों पर लगी स्क्रीन में नॉर्मल आवाज में 10 बजे के बाद भी मैच चलाने की अनुमति है। चंडीगढ़ प्रशासन ने भारतीय क्रिकेट टीम और चंडीगढ़ के लोगों को वर्ल्ड कप फाइनल मैच की शुभकामनाएं भी दी हैं। साथ ही आज और कल रविवार के दिन भी जिला मजिस्ट्रेट का कार्यालय खुला रहेगा। जो लोग आज अनुमति के लिए आवेदन करेंगे, उन्हें कल अनुमति दे दी जाएगी।