नकोदर टिमी गोलीकांड मामले में एक और आरोपी काबू

नकोदर टिमी गोलीकांड मामले में एक और आरोपी काबू

जालंधर, (वरुण/हर्ष): नकोदर में कपड़ा व्यापारी टिम्मी चावला मर्डर केस में जालंधर पुलिस ने लखवीर सिंह नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार, लखवीर सिंह निवासी गांव रामूवाला जिला बठिंडा के नाम पर शूटर मोबाइल उपयोग कर रहे थे। इसी कारण उसे गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले पुलिस ने मामले में शूटर दीप, विशु, जसकरण सिंह को पकड़ा था। सूत्रों ने बताया कि आरोपी लखवीर के नाम पर चलने वाले मोबाइल के जरिए ही अमरीक सिंह और दीप, विशु, जसकरण ने अमेरिका से किसी गैंगस्टर ग्रुप से दो लाख रुपये की राशि हासिल की थी।

पुलिस जांच में जब लखवीर का मोबाइल नंबर सामने आया तो उसी की सहायता से शूटर दीप, विशु और जसकरण को पुलिस गिरफ्तार करने में कामयाब हुई थी। सूत्रों ने बताया कि आरोपी लखबीर सिंह से जालंधर पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। सूत्रों का कहना था कि आरोपियों ने जो दो लाख रुपये अमेरिका से अपने खाते में डलवाए थे, उसमें से कुछ राशि निकलवा कर आरोपियों ने खर्च भी कर दी थी। पुलिस ने आरोपियों के बैंक खाते की पूरी डिटेल को हासिल करने के बाद अगली जांच शुरू कर दी है। 

सूत्रों के अनुसार, हत्याकांड के मुख्य आरोपी शूटर अमरीक सिंह की लोकेशन बठिंडा जिले की आ रही है। पुलिस अमरीक को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापामारी कर रही है। अमरीक की गिरफ्तारी के बाद ही मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है। नकोदर में टिम्मी की हत्या के बाद शूटर अमरीक और दीप, विशु, जसकरण चारों अलग अलग हो गए थे।

लेकिन पुलिस ने जांच को तेजी से आगे बढ़ाते हुए तीन शूटरों को बठिंडा जिले से दो दिन पहले पकड़ लिया था। जबकि मुख्य शूटर अमरीक लगातार अपने ठिकाने बदल रहा है। वारदात के बाद आरोपी अमरीक मुक्तसर, मोगा और बठिंडा जिले में ज्यादातर रहा है। मौजूदा समय में आरोपी अमरीक की लोकेशन बठिंडा जिले की आ रही है, जिस के चलते पंजाब पुलिस के बडे़ अधिकारी भी जिले में पुलिस टीमों के साथ डटे हुए हैं।