राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने विश्व मधुमक्खी दिवस मनाया

राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड)  ने विश्व मधुमक्खी दिवस मनाया

ऊना/ सुशील पंडित: राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा शनिवार को पीएनबी आरसेटी के परिसर मे विश्व मधुमक्खी दिवस मनाया गया जिसमें जिले के करीब 40 मधुमक्खी पालकों ने भाग लिया।  कार्यक्रम मे विशेष रूप से उद्यान विभाग से डिप्टी डायरेक्टर संतोष के बक्शी ने शिरकत की व विशेष रूप से नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक सबरीना राजवंशी, कांगड़ा बैंक से विनोद कुमार,ग्रामीण बैंक से नितिन जयसवाल उपस्तित रहे। कार्यक्रम का मुख्या उद्देश्य मधुमक्खी पालकों को बैंक के साथ जोड़ कर लोन दिलवाने व उनके काम मे बढ़ोतरी करवाने का रहा नाबार्ड के जिला प्रबंधक एवं हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक व  कांगड़ा सहकरी बैंक  द्वारा करीब 10 मधुमक़खी पालकों को  करीब 16 लाख  रुपए के लोन स्वीकृति पत्र दिए गए।

 कार्यक्रम में मुख्यअतिथि संतोष  के बक्शी ने मधुमक्खी पालकों के बीच मधुमक्खी पालन के वैज्ञानिक ज्ञान को उन्नत करने के लिए "उत्पादन प्रौद्योगिकी और वैज्ञानिक मधुमक्खी पालन के अनुसंधान तथा विकास- अनुभव साझेदारी व चुनौतियां" एवं "विपणन चुनौतियां और समाधान पर चर्चा की गईं ।नाबार्ड के जिला प्रबंधक सबरीना राजवंशी ने मधुमक्खी पालकों को ज्यादा से ज्यादा बैंक के साथ  जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा की बैंक से मधुमक्खी पालक लोन लेकर अपना काम  करें और आय अर्जित करें। इस अवसर पर कांगड़ा सहकारी बैंक वंगाणा के बैंक प्रबंधक विनोद पाल सिंह, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के प्रबंधक अंजनी शर्मा,पंजाब  नेशनल बैंक ऊना के प्रबंधक हितेषी,यूको बैंक नीतीश  परमार, बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र मंजीत कुमार,नवज्योति यूथ वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक बलराम महे, अध्यक्ष नवीन कुमार, ललिता शर्मा मनीष  कुमार, अनीश, मनोज कुमार सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे