20 लाख से बनेगा बंगाणा स्कूल में स्टेडियम, जल्द होगा काम शुरू

20 लाख से बनेगा बंगाणा स्कूल में स्टेडियम, जल्द होगा काम शुरू

ऊना/सुशील पंडित: उपमण्डल बंगाणा के राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंगाणा के खेल मैदान निर्माण के लिए कुटलैहड़ के विधायक देवेन्द्र भुट्टो के अथक प्रयासों से 20 लाख की धनराशि स्वीकृत हुई है। उसके लिए स्कूल स्टाफ के साथ स्कूल प्रवंधन समिति के अध्यक्ष विपन साजन व समस्त सदस्यों ने विधायक देवेन्द्र भुट्टो का आभार प्रकट किया है। प्रवंधन समिति के अध्यक्ष विपन साजन ने कहा कि बंगाणा स्कूल में 600 से ज्यादा बच्चे शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते है। बंगाणा वाज़ार व आसपास के युवा स्कूल मैदान में खेलों का अभ्यास करते हैं। लेकिन बरावर खेल मैदान न होने कर कारण युवा वर्ग और स्कूली छात्रों को खेलों की प्रैक्टिस करने में समस्या उत्पन्न होती थी। इस समस्या को लेकर स्कूल प्रवंधन समिति के अध्यक्ष विपन साजन व स्कूल स्टाफ विधायक भुट्टो से मिला था और उन्होंने जल्द समस्या के समाधान करने की बात कही थी।  

अब बंगाणा स्कूल के खेल मैदान के लिए 20 लाख की धनराशि स्वीकृत करवा दी है। उसके लिए स्कूल प्रवंधन समिति स्कूल स्टाफ  विधायक देवेन्द्र भुट्टो का आभार प्रकट करता है। बिपन साजन ने कहा कि स्कूल में इंडोर स्टेडियम बनाने के लिए स्कूल के पास प्रयाप्त भूमि उपलब्ध है और स्कूल के साथ साइंस भवन के पीछे इंडोर स्टेडियम का निर्माण हो सकता है।साजन ने कहा कि बंगाणा स्कूल में बन रहे साइंस भवन का निर्माण भी अधर में लटका हुआ था। इस समस्या को भी हमने विधायक महोदय के पास रखा था। उन्होंने तत्काल साइंस भवन बंगाणा के निर्माण के लिए करीब 60 लाख की धनराशि स्वीकृत करवाकर साइंस भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर करवाया था। उसके लिए भी स्कूल प्रवंधन समिति व स्कूल स्टाफ विधायक का आभार प्रकट करता है।