चौथे राष्ट्रीय जल पुरस्कार के लिए 15 सितंबर तक करें आवेदन: डीसी

चौथे राष्ट्रीय जल पुरस्कार के लिए 15 सितंबर तक करें आवेदन: डीसी

ऊना/सुशील पंडित: जल शक्ति मंत्रालय के तहत जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग ने राष्ट्रीय जल पुरस्कार शुरू किया है। पुरस्कार देने का मुख्य उद्देश्य लोगों और संगठनों द्वारा जल संरक्षण और प्रबंधन के क्षेत्र में किए गए कार्यों व प्रयासों को मान्यता देना है। इसके अलावा लोगों को बड़ी संख्या में ऐसे कार्य करने के लिए प्रेरित करना भी है। 

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि इस चौथे राष्ट्रीय जल पुरस्कार के तहत ग्यारह श्रेणियों को शामिल किया गया है जिनमें श्रेष्ठ राज्य, जिला, ग्राम पंचायत, शहरी स्थानीय निकाय, मीडिया, स्कूल, संस्थान, उद्योग, एनजीओ, जल उपयोगकर्ता संघ और उद्योग के लिए सीएसआर गतिविधियां सम्मिलित है। इसके लिए राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन 15 सितंबर तक किया जा सकता है।

पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र
राघव शर्मा ने बताया कि श्रेष्ठ राज्य और जिला में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए ट्राफी व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा ग्राम पंचायत, शहरी स्थानीय निकाय, मीडिया, स्कूल, संस्थान, उद्योग, एनजीओ, जल उपयोगकर्ता संघ और उद्योग के लिए सीएसआर गतिविधियों में अच्छा कार्य करने के लिए प्रथम पुरस्कार 2 लाख रूपये, द्वितीय पुरस्कार 1.5 लाख व तृतीय पुरस्कार 1 लाख रूपये के साथ-साथ ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा।

पुरस्कारों के लिए आवेदन अग्रेषित करने की प्रक्रिया
उन्होंने बताया कि संबंधित राज्य अथवा केंद्र शासित प्रदेश सरकार के जल संसाधन, सिंचाई व कृषि विभाग के सचिव द्वारा जांच किए गए आवेदन के साथ एक विस्तृत नोट संग्लित कर अग्रेषित करेंगे। नोट में जल संसाधन संरक्षण और प्रबंधन क्षेत्र में किए गए कार्यों के साथ-साथ मूल्यांकन मानदंड के तहत उल्लेखित बिंदुओं का विवरण शामिल होना चाहिए। इसके अलावा जिला प्रशासन, ग्राम पंचायत, शहरी स्थानीय निकायों के आवेदन जिला कलेक्टर/जिला मैजिस्ट्रेट द्वारा विधिवत पुनरीक्षण के उपरांत अग्रेषित करेंगे। मीडिया, एनजीओ व इंडस्ट्री के संगठन के प्रमुख पुनरीक्षण के बाद ही आवेदन अग्रेषित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि किए गए उत्कृष्ट कार्यों की एक पीपीटी स्लाईड तैयार करनी होगी जिन्हें छह स्लाइड में कवर किया हो। उन्होंने बताया कि कार्यों की सॉफ्ट कॉपी ऑनलाइन आवेदन के साथ भी भेज सकते हैं। यदि कोई आवेदक अपने कार्यों का वीडियो भेजना चाहता है. तो उसका लिंक पीपीटी में शामिल कर सकते हैं। इसके अलावा न्यूज़ कवरेज़ और फोटोग्राफ भी आवदेन के साथ जमा करवा सकते हैं।