महाविद्यालय मंडी की टीम ने शिमला को 97 रनों से हराकर प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया 

 महाविद्यालय मंडी की टीम ने शिमला को 97 रनों से हराकर प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया 

ऊना/ सुशील पंडित: राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना में चल रही अन्तर महाविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता के पूल-बी के पहले सेमीफाइनल में महाराज लक्ष्मण सेन मेमोरियल महाविद्यालय सुंदरनगर मंडी की टीम ने हिमाचल प्रदेश स्नातकोत्तर सेंटर शिमला को 97 रनों के बड़े अंतर से हराकर प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया। आयोजन सचिव डॉ राज कुमार ने  बताया कि महाविद्यालय की महराज लक्ष्मण सेन मेमोरियल महाविद्यालय सुंदरनगर मंडी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और निर्धारित 20 ओवरों में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट पर 230 रन बनाए। महराज लक्ष्मण सेन मेमोरियल महाविद्यालय सुंदरनगर मंडी की टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। उनके सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 222 रनों की पारी खेली। जिसमें लोकेश चौहान ने 56 गेंदों का सामना करते हुए सर्वाधिक 114 रन बनाए। उसने अपनी पारी में तेरह चौके और छह छक्के लगाए। पीजी सेंटर शिमला टीम के गेंदबाज रमन भाई ने अपने 4 ओवर की गेंदबाजी में 43 रन देकर एम एल एस एम महाविद्यालय सुंदरनगर के 3 महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा।


230 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीजी कॉलेज शिमला की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। एम.एल.एस.एम. महाविद्यालय की गेंदबाजी के आगे पीजी कॉलेज शिमला ने घुटने टेक दिए और 18.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 133 रन ही बना सकी। एम.एल.एस.एम. की टीम की तरफ गेंदबाजी करते हुए पियूष ठाकुर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 3.3 ओवर के स्पेल में कुल 16 रन खर्च कर 4 विकेट लिए। इस प्रकार एम.एल.एस.एम. महाविद्यालय सुंदरनगर की क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पीजी कॉलेज शिमला की टीम को 97 रनों के बड़े अंतर से हरा कर प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया। इस पूल-बी में पूरे प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों की 16 टीमों ने भाग लिया था।


दूसरा सेमीफाइनल राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना और डीएवी कॉलेज कांगड़ा के बीच खेला जा रहा है। डीएवी कॉलेज कांगड़ा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 188 रन 6 विकेट खोकर बनाया।


निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना की टीम ने समाचार लिखे जाने तक 5 ओवरों में 49 रन 2 विकेट के नुकसान पर बना लिये हैं।