विधायक देवेन्द्र भुट्टो ने बंगाणा में करीब 67 लाख राहत राशि के बांटे चैक

विधायक देवेन्द्र भुट्टो ने बंगाणा में करीब 67 लाख राहत राशि के बांटे चैक
विधायक नहीं मैं कुटलैहड़ की जनता का चौकीदार, उनका हक उन्हें पहुंचाना मेरा काम: भुट्टो 
ऊना/सुशील पंडित : ऊपमंडल बंगाणा मुख्यालय पर पशुपालन विभाग द्वारा नमसा परियोजना के तहत कार्यक्रम किया गया। जिसमें कुटलैहड़ के विधायक देवेन्द्र भुट्टो ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। बहीं पशुपालन विभाग द्वारा मुख्यअतिथी का भव्य स्वागत किया गया। विधायक ने कार्यक्रम में 66 लाख 97 हजार 903 रुपये के चैक किसानों को वितरित किए। जिसने 72 परिवारों को सीएम राहत कोष से आर्थिक सहायता, हटली स्कूल की 19 गरीबी रेखा से नीचे रहित छात्राओं को पढ़ाई के लिए निजी आय से 3,3 हजार रुपये की नकद राशि,16 परिवारों को आवास योजना के तहत हर परिवार को 1,75 हजार का चैक 13 परिवारों को वैल्फेयर द्वारा आर्थिक सहायता के चैक खण्ड विकास बंगाणा द्वारा 97 परिवारों को आर्थिक चैक, इस के अतिरिक्त नमसा के चैक एवं दवाइयां वितरित की। विधायक देवेन्द्र भुट्टो ने कहा कि राज्य की सूक्खू सरकार आम जनता की सरकार है और हमें कड़े आदेश भी है कि अंतिम पंक्ति में बैठे गरीब परिवार तक सरकार की योजना पहुंचे और उन्हें लाभ मिले। भुट्टो ने कहा कि हमारा उद्देश्य किसान को आत्म निर्भर बनाना है और हमने कुटलैहड़ में किसी भी परिवार को आर्थिक सहायता देते समय उस की पार्टी विचारधारा नहीं पूछी है। जब कि बीते 5 वर्षों में ऐसा होता आया है। भुट्टो ने कहा कि किसान आत्म निर्भर बनें और अच्छी नस्ल के पशुओं को घर पर रखे जिससे किसानों की आय दो गुना हो। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री मीडिया में यह व्यान न दें दें कि यह भी पूर्व भाजपा  सरकार और मेरी लाई हुई धनराशि शेष रही थी। भुट्टो ने कहा कि एक वर्ष में हमने 200 गरीबी रेखा से नीचे परिवारों को बच्चों को गोद लेकर उनकी पढ़ाई का खर्च उठाने का फैसला लिया है। और इसकी शुरुआत हमने हटली स्कूल से कर दी है। इस मौके पर एसडीएम बंगाणा मनोज कुमार, एसवीओ डॉ सतिंदर ठाकुर, डॉ राजेश जंगा, डॉ अभिनव राणा, फार्मासिस्ट बलबीर सिंह, नरेश कुमार, केशवानन्द शर्मा, नन्दलाल, राज कुमार, डिम्पल ठाकुर, सुरेश कुमार, बिरेंद्र ठाकुर, सुभाष चंद, नमसा परियोजना के अध्यक्ष सुदर्शन शर्मा, कुलदीप शर्मा, पूर्व सिंह राणा, प्रकाश चंद जमासनी, ज्ञान चंद शर्मा, प्रधान महिंद्र सिंह राणा, यूबा कांग्रेस उपाध्यक्ष नीरज ठाकुर, दलजीत शर्मा, मौजी राम जसाना व गणमान्य लोग मौजूद रहे।