जालंधरः रजिस्ट्रियों पर NOC की शर्त खत्म को लेकर लोगों का आया बयान, देखें वीडियो

जालंधरः रजिस्ट्रियों पर NOC की शर्त खत्म को लेकर लोगों का आया बयान, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: पंजाब में रजिस्ट्रियों पर NOC की शर्त खत्म होने के ऐलान के बाद आज तहसील में लोगों से बात की गई। इस दौरान लबंडदार बलविंदर ने बताया कि वह आज तहसील में गांव की एक रजिस्ट्रिी करवाने का पता करने के लिए दफ्तर आए थे। वहीं उन्होंने दफ्तर में आकर पता चला कि सीएम भगवंत मान ने आज ही ऐलान किया है कि बिना NOC के रजिस्ट्रियां करवाई जाएगी। इस दौरान बलविंदर ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि ऐसे में जहां लोगों को राहत मिलेगी, वहीं सरकार के रेवेन्यू में भी बढ़ौतरी होगी। बलविंदर ने कहा कि एनओसी के कारण पिछले काफी समय से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। वहीं आज सीएम मान के ऐलान के लोगों को काफी राहत मिलेगी।

वहीं गुरदेव लाल ने बताया कि सीएम मान ने काफी अच्छा फैसला लिया है। इस फैसले के बाद अब राजस्ट्रियों का काम बढ़ेगा और रेवेन्यू में भी बढ़ौतरी देखने को मिलेगी। वहीं लोगों को भी राहत मिलेगी। वहीं बस्ती बावा खेल के निवासी लबंड़दार दर्शन सिंह ने बताया कि आज सुबह जो सीएम भगवंत मान ने रजिस्ट्रियों पर NOC की शर्त को खत्म करने का ऐलान किया है वह काबिले तारीफ है। उनके इस ऐलान से लोगों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि सीएम मान के इस कदम से भ्रष्टाचार पर भी नकेल कसी जाएगी। दरअसल, एनओसी के बिना राजस्ट्री नहीं होती थी। ऐसे में कई लोगों को निराशा मिल रही थी तो कई लोग पैसे देकर एनओसी के काम करवाते थे। वहीं आज सीएम मान के ऐलान के बाद लोगों को राहत मिलेगी। वहीं सरकार के खजाने में भी बढ़ौतरी होगी।