जालंधरः सिविल अस्पताल के मोर्चरी की वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप, देखें वीडियो

जालंधरः सिविल अस्पताल के मोर्चरी की वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप, देखें वीडियो

जालंधरः सिविल अस्पताल के मोर्चरी वार्ड का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। मृतकों के परिजनों से पैसे मांगने के आरोप लगाए हैं। मृतक के परिजनों द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुई वीडियो से हड़कंप मच गया है। वायरल वीडियो में पैसों की मांग और बाद में पैसे लेने से इंकार की बात तो सामने आती ही इसके साथ ही यह वीडियो खुलासा करती है कि सिविल अस्पताल में मृतकों को कफन तक नसीब नहीं होता है। अस्पताल में कपड़े के अलावा अन्य सामान जिसमें मोमबत्ती और विसरा सील करने के लिए अन्य सामान तक नहीं मिलता है। 

वहीं मोर्चरी के इंचार्ज डा. बेअंत सिंह का कहना है कि मामला उनके नोटिस में आ गया है और वह पूरे मामले की जांच करेंगे। सिविल अस्पताल में मृतकों के परिजनों से पैसे लेना सख्त मना है, यदि पैसे मांगने या पैसे लौटाने की बात सामने आई तो वह बनती विभागीय कार्रवाई करेंगे।

वहीं वीडियो में पैसों के बारे में जो बात हो रही है वह भी एक पुलिस मुलाजिम के सामने हो रही जिसमें वह मुलाजिम कह रहा है कि कपड़ा तो यह लोग साथ लेकर आए हैं। इसके बाद उक्त मुलाजिम वहां से चला जाता है। वीडियो वायरल होने के संबंध में जब उक्त कर्मचारी से उसका पक्ष जानना चाहा तो उसका कहना था कि यह तो दो महीने पुराना वीडियो है, जिसमें उक्त लोगों को पैसे वापस कर दिए गए थे।