जालंधरः अब इस एसोसिएशन ने रेल रोको आंदोलन का किया ऐलान 

जालंधरः अब इस एसोसिएशन ने रेल रोको आंदोलन का किया ऐलान 

जालंधर, ENS: पंजाब नेत्रहीन युवक एसोसिएशन ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान रेल रोको आदोंलन का ऐलान किया है। इस दौरान एसोसिएशन के चेयरमैन कुलदीप सिंह कहां कि पंजाब सरकार अलग अलग पदों में खाली पड़ी दिव्यांगों के लिए 920 नौकरियां का सरकार उन्हें नहीं दे रही। कुलदीप सिंह ने नौकरियों के साथ सरकार के आगे अपनी और मांगे रखी, जिसमें सरकार उन्हें एक हजार रूपए पेंशन बढ़ाकर 2500 रूपए करे। जमालपुर बरेल भवन स्कूल का नाम बदलकर लुई बरेल भवन स्कूल के नाम पर रखे और विकलांगता भत्ता एक हजार से बढ़ाकर दो हजार प्रति कर्मचारी किया जाए।

उन्हेंने कहां कि सरकार उन्हें नजर अदाज कर रही है, जिस कारण चार दिसंबर फिल्लौर से नूरमहल गेट पर सुबह 11 बजे रेल रोकों आंदोलन किया जाएगा। कुलदीप सिंह ने कहां कि इसकी सूचना पहले ही चीफ सेक्रटरी और सरकार के सभी विभागों में दी जा चुकी है न्होंने कहा कि अगर सरकार उन्हें नौकरियां देने का आश्वासन दे देती है तो वह रेल रोको आंदोलन नही करेंगे और कहां कि यदि आंदोलन के दौरान किसी भी विकलांग व्यक्ति या साथी को जान-माल की हानि होती है, या कोई लाइन टूटती है, तो इसके लिए पंजाब सरकार जिम्मेदार होगी।