जालंधरः Satva Club में गोली चलने के मामले में ज्वैलर का बेटा पारस काबू

जालंधरः Satva Club में गोली चलने के मामले में ज्वैलर का बेटा पारस काबू

जालंधर,ENS: मॉडल टाउन रोड पर स्थित Satva Club में शनिवार देर रात गोली चलने का मामला सामने आया था। देर रात फिर से गोली चलने से एक युवक घायल हो गया है। जिसका कड़ा संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल के निर्देशों पर कमिश्नरेट पुलिस ने पारस पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। थाना 6 के एसएचओ अजायब सिंह औजला द्वारा विभिन्न स्थानों पर दबिश के बाद पारस मल्हौत्रा को पुलिस ने काबू किया है। पुलिस ने आरोपी से लाईसेंसी वेपन भी बरामद किया है। हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि पारस मल्हौत्रा ने सरेंडर किया है।

मल्हौत्रा ज्वैलर के बेटे पारस ने शनिवार रात्रि गोली चलाई थी। जिस कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक ज्वैलर का  बेटा पहले भी इसी क्लब में गुंडागर्दी की थी। जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक Satva Club में देर रात तक पार्टी चल रही थी।

इस दौरान दो पक्षों का आपस में झगड़ा हो गया था। जिसके बाद ज्वेलर के बेटे ने क्लब के बाहर आकर गोली चला दी। हालांकि  गोली के छर्रे युवक के लगे हैं। जिसे घायल अवस्था में निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। बताया जा रहा है कि गोली चलाने वाले युवक पारस रोजाना ही कहीं न कहीं गुंडागर्दी करता रहता है । गौर हो कि देर रात नाईट क्लबों में आ रहे मामलों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है, जिस पर पुलिस प्रशासन की ढीली कार्रवाई दिखाई दे रही है। क्योंकि उक्त क्लब सहित कई अन्य क्लबों में देर रात हंगामा होने का मामले सामने आ रहे है। वहीं मॉडल टाउन रोड पर स्थित Satva क्लब एक बार फिर विवादों में आ गया है।