जालंधरः विवादों में आया DIPS स्कूल छात्रों ने युवकों पर ईंटों से किया हमला, देखें Live

जालंधरः विवादों में आया DIPS स्कूल छात्रों ने युवकों पर ईंटों से किया हमला, देखें Live

जालंधर, ENS: करोलबाग सहित DIPS स्कूल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां 12वीं के छात्रों ने युवकों पर ईंटों और कड़े से हमला कर दिया। इस घटना में 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सिविल अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया है। इस दौरान दोनों युवकों के सिर पर टांके लगे है। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित आयुष और नीतिन ने बताया कि काम के सिलसिले बाइक पर जा रहे थे। इस दौरान DIPS स्कूल के 12 वीं छात्र कैली, शब्द पन्नू ने साथियों सहित पहले उन्हें रोक लिया। पीड़ित का कहना है कि उसके बाद छात्रों ने उन पर ईंटों और कड़े से हमला कर दिया। इस घटना में नीतिन के सिर पर 9 और आयुष के 3 टांके लगे है।

युवकों ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते छात्रों ने उन पर हमला किया है। पीड़ित ने बताया कि इस हमले में DIPS स्कूल की बस के ड्राइवर ने उन पर हमला किया। इस दौरान घायल युवकों ने कहा कि स्कूल छात्रों की उनके जान पहचान वाले लड़के के साथ कुछ दिन पहले विवाद हुआ था, जोकि उन्हें जानता है। घायलों ने कहा कि स्कूल छात्रों ने पहले भी उन्हें एक बार रोका था। उक्त घायल पासपोर्ट दफ्तर में काम करते है। घायलों का आरोप है कि इस दौरान स्कूल टीचर ने भी छात्रों का साथ देकर उन्हें पकड़ने के लिए बस ड्राइवरों को कहा था। घायलों ने बताया कि उक्त छात्र उन्हें कई बार धमकियां भी दे चुके है। हालांकि इस घटना को लेकर DIPS स्कूल के प्रशासन का कोई बयान सामने नहीं आया है। अगर वह भी अपना पक्ष रखना चाहते है तो उसे भी प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा।